Jimmy Writes✍️   ("Jimmy")
881 Followers · 701 Following

Joined 19 June 2020


Joined 19 June 2020
16 SEP 2024 AT 14:11

मैं तुमसे बात नहीं करना चाहता,,,,
पर मैं रोज खूदसे,,, तुम्हारी ही बातें करता हूं

देखता हूं अपनी बेटी को,,,,
और तुम्हारे ना होने पर अफसोस करता हूं

कुछ ना कहनें के डर से,,, कितना कुछ खो दिया मैंने
कितना कुछ मिल गया मुझे,,,और उसपर कुछ कह नहीं सका मैं

जिंदगी बिल्कुल शांत सी हो गयी हैं मेरी
और खयालों का सैलाब आया हुआ है

हर पल गुजरता है एक दर्द से होकर
और एक खुशनूमा चेहरा मुरझाया हुआ है

-


16 SEP 2024 AT 2:01

लफ्ज़ सुखे पड़ गये मेरे,,,,
क्या स्याही खत्म हो गई है तुम्हारी

-


13 AUG 2024 AT 22:35

सोच रहा हूं,,,,,बेटी का नाम
अष्टांगी रखूं,,, तुम्हारा क्या ख़याल है,,,,

-


8 AUG 2024 AT 22:37

ना हम छोड़ पाए,,,और ना भूल पाए
हमें आता सबकुछ था मगर,,,,
पर हम खुदको बर्बाद कर आए

-


14 JUL 2024 AT 19:53

मुझे हंसना था हमेशा तुम्हारे साथ,,,,,,
और फिर मुझे,,रोता हुआ किसीने नहीं देखा

-


14 JUL 2024 AT 19:40


मैं उदास हूं,,,कई सालों से
और मेरे दिल ने,,,, कोई शिकवा नहीं किया

मैं निकल आया था उस गली से
और फिर अकेले में ,,,तेरा इंतजार किया

-


14 JUL 2024 AT 13:46

मुझे ग़म है इस बात का,,,,
मै तुम्हे लिख नहीं पा रहा

गुज़र रहा है,,,जिस तरह हर लम्हा
एक लम्हा भी मै,,, गुज़ार नहीं पा रहा

तुम्हें याद करता हू,,,और तुम्हारी बात
कहना चाह रहा हू,,, और कुछ कह नहीं पा रहा

बिमार हो चुका हूं मैं,,,,इस मोहब्बत से
लोग नफ़रत करने लगे है,,,और मैं मोहब्बत नहीं कर पा रहा

ढूंढता हू खालीपन,,,इस जहां में
दिल भर चुका है,,,मगर ज़ख्म भर नहीं पा रहा

-


28 JUN 2024 AT 0:38

मुझसे कोई प्यार करे ना करे,,,,,
मैने कितना प्यार किया,,,,,ये सिर्फ मैं जानता हूं

-


28 JUN 2024 AT 0:29

मैं कहूंगा तो बातें बहोत लंबी हो जाएगी ,,,,,,,
छोडो ना यार,,,,,,
बात दिल की है ना प्यारे दिल पे लग जायेगी .......

-


10 JUN 2024 AT 6:53

मंजिल मायने नहीं रखती जनाब,,,,
सफ़र ही जिनका रास्ता हो

-


Fetching Jimmy Writes✍️ Quotes