QUOTES ON #AMRUT

#amrut quotes

Trending | Latest
10 JUN 2017 AT 0:28

गजब का हुनर पाया है आपने
जो मेरी बेइंतेहा मुहब्ब्त को
नफरत में तब्दील कर दिया
अब जरा सी ज़र्रा-नवाज़ी और करें आप
दो घूँट ज़हर के हैं
इन्हें अमृत कर दो जनाब

-


14 SEP 2020 AT 9:37

अमृत की तो चाह रही
पर विष को भी स्वीकार किया है

अपने होने की क़ीमत को तो
यूँ हमने सौ बार दिया है

उन चरनो मे गंगा भी है
पर कोलाहल को भी पार किया है

(हिंदी दिवस की शुभ कामनाए)

-


22 MAY 2020 AT 0:47

हमारे चहेते जुल्फों का उडाना हमें याद है
हमें देखकर युं नजरें चुराना हमें याद हैं।

पहले पता था कि आशिक दिवाने बहुत है तुम्हारे
हमें देखकर युं तुम्हारा संवरना हमें याद हैं।

तेरे उन अदाओं में फंसना नहीं था मकसद हमारा
फिर भी ये तेरा हमें दिल लगाना हमें याद हैं।

-


10 AUG 2020 AT 13:22

having Poison at times
with the mindset that
it'll turn into
Elixir (amruth) of life.

-


6 JAN 2019 AT 20:32

The more I read spiritual books ,
The more I understand that God has created ( written ) the solution of every problem we will face...
What you need to do is just open Bhagwad Geeta

-


10 JAN 2021 AT 1:41

@YNDiary_

Kahin kinaro si mil ja,
Tuje Hasin Dastan suna dunga
Mera swad khara hai magar,
Tere liye usko Amrut sa bana dunga.

-


17 MAR 2018 AT 8:25

रास्तों की परवाह नहीं उसे...
तुफ़ान ले आने वाली लहर है वो
अपनी मस्ती में ही बहती रहती है
अमृत भी और जहर भी हैं वो...!!

-


23 JUN 2021 AT 15:27

जहर का स्वाद शिव से पूछो,
मीरा से पूछोगे तो अमृत ही कहेगी.
🌀

-


11 DEC 2018 AT 10:04

जिंदगी मे प्यार सिर्फ एक बार होता है ॰॰॰॰॰

ऊसके बाद दिल के साथ सिर्फ समझोता होता है ॰॰॰

-


16 JUN 2023 AT 1:06

विरह में भी आत्मा जब पृथक् न हो
तो समझो प्रेम की सार्थकता है सुनिश्चित

मिलन से जो हो जाए तृप्त
वासना में जो न हो विलिप्त

वही है समझिए विशुद्ध प्रेम अमृत
पीकर जिसको अमर हो मन और चित्त ।



-