RANJIT SOMWANSHI   (" R"Book (Official ))
2 Followers · 2 Following

दिल से लिखता हु ,और कुछ नही ।
Joined 10 December 2018


दिल से लिखता हु ,और कुछ नही ।
Joined 10 December 2018
16 FEB 2019 AT 16:34

मोहतरमा ,
आपने हमे बोहोत बुरा भला कहा ,
पर आपको अपना समझकर ...
हम सब चुपचाप सुन लीए ।
हमे असली दर्द तब हुआ जब आपने कहा ,
"तुम औरो जैसे ही निकले"

-


14 FEB 2019 AT 23:22

या मौला ये दुनिया
इतनी पत्थरदिल कैसे हो गइ ????
दिल हलका करने के लिए कीसीको .....
अपनी दास्तान सुनाने जाओ !!!
तो लोग हमारा मजाक बना डालते है।

-


14 FEB 2019 AT 12:04

किस्मत भी देखो कितनी कमिनी चीज है ।
आज दिवाने खास मे
जशने इश्क का मौसम छाया है ,और
हमारे मोहब्बते हरम मे कयामत का अंचाहा साया है ।

-


12 FEB 2019 AT 8:28

प्यार तो मुझे खुदसे भी था और ,
तुझसे भी था ।
बस फर्क इतना था की खुदसे थोडा कम और ,
तुझसे थोडा जादा था ।
पर तु मुझे समझ ना पाइ बस इसी बात का गम था ।
है ,और हमेशा रहेगा ।

-


10 FEB 2019 AT 15:59

आखीर क्यु तुम मुझे इतना दर्द देते हो ,
जब भी मन मे आते हो क्यु रूला देते हो ,
निगाहे बेरुखी हो और तिखे है लफ्ज ।
ये कैसी मोहब्बत है जो तुम मुझसे करते हो

-


4 FEB 2019 AT 23:19

चाहे कितनी भी मशुकाओ से
हमारे दिल का हरम भरा हुआ हो ॰॰॰
पर याद रखना ,
दिवाने खास की बेगम की बेगम होने का हक
आपसे कोइ नही छीन सकता ।

-


3 FEB 2019 AT 22:36

आज एहसास हुआ हमे ॰॰॰
बस खुछ लमहे लगते है
मोहब्बत होने मे ।
पर ऊस खुदा ने
मोहब्बत को कुछ इस तरह बनाया है ॰॰॰
की,
पुरी उमर गुजर जाती है ,
उसे भुलाने मे ।

-


24 JAN 2019 AT 22:58

दिल कुर्बान था हमारा ॰॰
उस आफरीन चेहरे की एक झलक पर ।
लेकिन हम शहीद तब हुए ,
जब हमे पता चला कि ,
यह आफरीन चेहरा
कीसी और की आंखो मे अपनी छवि देखता है ।
"R"Book
(Official )

-


20 JAN 2019 AT 0:58

एक बार फिर से निकले थे ---------
उस आफरीन चेहरे की तलाश मे
मिला तो जरुर था ॰॰
पर उसने भी कमबख्त
हमारी ही झील का पानी पि रखा था ।
और पचाने मे नाकाम हो रहा था ।

-


13 JAN 2019 AT 12:56

आज कुछ ज्यादा नही बोलूंगा ॰॰॰॰॰॰
हमने तो मोहब्बत शिद्दत से की थी ,
और हमेशा करते रहेंगे ।
पर आपको शायद वो पागलपन लगा होगा ।
अगर आपके साथ रहकर आपको तकलीफ होती हो ,
तो पहले ही कह देते ॰॰॰॰॰॰॰।
बस एक ही आखिरी ख्वाहिश है आपसे मोहतरमा
मोहब्बत की है आपसे ॰॰॰॰
बस हमारा वो दिल संभालना ,
नादान है थोड़ा बस्स..........

-


Fetching RANJIT SOMWANSHI Quotes