Devanshu Tripathi   (Devanshu Tripathi)
638 Followers · 611 Following

read more
Joined 28 November 2020


read more
Joined 28 November 2020
11 JUL AT 1:17

सरिता सी सरलता,
हृदय की कोमलता ,
चंदन की शीतलता ,
ऐसी है तुम्हारे ,
प्रेम की मृदुता।

-


21 JUN AT 16:24

योगी काया और योगी मन
चित्त रहे निर्भय और आत्म रहे प्रसन्न।

-


17 JUN AT 6:48

"जो लोग परिश्रम का साथ नहीं छोड़ते,
भाग्य कभी उन लोगों का हाथ नहीं छोड़ता"।

यह बात बताओ कौन सा व्यक्ति बोलेगा तुमसे जब तुम किसी जटिल परिस्थिति में फंसे होंगे?

सही पहचाने हो - पिताजी ।

-


12 JUN AT 9:45

कि पंख अभी उड़ान भरने को तैयार है
कि नहीं ,
कि चरित्र अभी महान बनने को तैयार है
कि नहीं।

-


9 JUN AT 8:44

In persuit of elegance and maturity sometimes we loose our natural self ,
Though change is required but not in the
personality of a person ;

Just be yourself at the very best .

-


8 JUN AT 19:40

एक कहानी लिखते हुए लेखक अंत
की सीमा पहचान नहीं पाता यही वह कहानी का अंश है जहां वह अपनी कल्पना से सबसे अधिक झूठ बोलता है
स्वयं से भी और पढ़ने वालों से भी।

-


7 JUN AT 21:57

No matter how many zeros are there in your account you are currently a bankrupt if you don't have any two or three close relations (people) to whom you can tell your feelings and say whatever you want to express easily.

-


4 JUN AT 20:59

आदमी तो मुसाफ़िर है
जीवन की राह में आना जाना लगा रहेगा
कुछ सुकून की चाह में , चलना फिरना लगा रहेगा।

-


2 JUN AT 0:00

हमसे जब हमारा बचपन का शहर छूटता है
तो सिर्फ़ केवल वह जगह नहीं छूटती
बल्कि हमारा कुछ हिस्सा भी छूट जाता है।
काश वो शहर कभी न छूटे किसी का ,
मेरी तो अब रब से यही ख्वाहिश है।

-


3 MAY AT 0:08

मिल ही जाएगी मंजिल राहो मे चलते चलते
गुमराह तो वो है जो घर से नहीं निकले कभी।

-


Fetching Devanshu Tripathi Quotes