अक़्सर गरीबो को अमीरों
का घर भरते देखा है।-
गरीब hu साहब kamchor नही...
बस itna बता do साहब videsh घुमने gaye थे, या corona लाने gaye थे,
Ab हस्पताल ka खर्च toh उठा loge ना hum गरीबो kaa ??
सारा बोझ toh उठा लिया hu साहब,ab भुख kaa हल toh निकाल दोगे naa साहब??
-
अमीरों के हर गलतियाँ माफ़ हैं
गरीबों के एक छोटी सी गलतियाँ,
भी पाप हैं...-
कोई कितने गरीब हैं या
फ़िर अमीर ये Matter
नहीं करते हैं लेकिन
उनके आत्मसम्मान
से समझौता हो तो
फ़िर यहां बहुत
बड़े Matter
होते हैं...
❤️🖤❤️-
अब हमने तो शहर छोड़ दिया आपका
फीते किस से बंधवाओगे
अब बेबस किसे कहोगे
अपनी अमीरी किसे दिखाओगे!
एक मजदूर😌-
इंसान की फ़ितरत भी बहुत अजीब है
जब इंसान अमीर होता है तो वह सबको
भूल जाता हैं और जब इंसान गरीब होता है
तो सब उसे भूल जाते हैं-
गरीबी लड़ती रही रात भर सर्द हवाओ से
अमीरी ने कहा वाह क्या मौसम आया है-
रोटी महंगी है
या सोना महंगा है,
इस प्रश्न का उत्तर
अमीर और गरीब दोनों
को महंगा पड़ सकता है।-