Shubham Chaubey   (shubham_k_alfaaz"sayyar")
1.2k Followers · 1.3k Following

read more
Joined 14 July 2021


read more
Joined 14 July 2021
14 APR AT 15:13

कभी कभी इंसान किस्मत के आगे बहुत ही बेबस , असहाय और लाचार हो जाता है ... चाहकर भी कुछ नहीं कर‌ सकता है ...ना चाहते हुए भी बहुत सारी विपरीत परिस्थितियों को अपनाना ही पड़ता है ...💔

-


14 APR AT 15:06

धोखे से मोहरे बिछाने वालों के साथ,
दोस्ती नहीं निभाई जाती!! ✍️✍️

-


14 APR AT 15:01

हमारी शायरियों में है तारीफ़ एक चेहरे की,

जिनकी मौजदूगी से महकती हैं शायरियां हमारी ..

-


24 MAR AT 11:18

अंदर तबाही मचा देते है वो जज्बात...
जिन्हे ना आवाज़ मिलती है और ना अल्फाज़..
ख़ैर 😏

-


24 MAR AT 11:15

जिस प्रकार "धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है"

उसी प्रकार "लड़कियां जीवन के लिये हानिकारक है"

-


24 MAR AT 11:14

रिश्तो में चालाकियाँ कर के खुद क़ो
चाहे जीतना स्मार्ट समझ लीजिये,
कर्मफल ज़ब चालाकियाँ करेगा तब,
बेबस बनोगे यह भी न भूलिए
उसकी चालाकियाँ तुमसे कई गुना भारी पड़ेगी,
जिंदगी से भी हार जाओगे समझकर चलिए

-


24 MAR AT 11:12

मेरे भीतर का मैं नष्ट हो गया! मेरे भीतर का प्रेमी मर गया! मेरे भीतर का दोस्त , पड़ोसी , रिश्तेदार सभी खत्म हो गए! मैं सूनसान स्थान का एक वाशिंदा बन गया! मैं जीवन के उस पड़ाव पर हूँ जहाँ अब किसी भी बात को निजी नहीं लेता! मैं ये समझ चुका हूँ कि ये जीवन और दुःख सभी क्षणिक हैं!❤️🙆‍♂️

-


23 MAR AT 13:25

कभी-कभी अपनी ज़िंदगी के बारे में सोचता हूँ

क्या मस्त तबाही मचा रखी है!🙁

-


23 MAR AT 13:24

प्रत्येक व्यक्ति चाहे वह स्त्री हो या पुरुष
वह तीन प्रकार की जिंदगी जीता है
सार्वजनिक, निजी और गुप्त!!!

-


23 MAR AT 13:22

गुजरते उम्र के साथ इस बात का इल्म तो हो ही रहा है
की हालत और रुतबे के हिसाब से रिश्ते बनते और
बिगड़ते हैं अगर हालात और रुतबा दोनों
आपके खिलाफ हो तो आपका सगा भी
आपका सगा नहीं है॥

-


Fetching Shubham Chaubey Quotes