गरीबी ने कुछ इस तरह से, भूख को निचोड़ा है।
कि जो अमीर हो गए, उन्हें इंसानियत ने छोड़ा है।।-
4 JAN 2019 AT 10:53
14 MAY 2019 AT 8:16
आपके लिए हसीं,...
हमारे लिए...
एक कहर है जिंदगी...
अमीरों के लिए खुबसूरत...
हम गरीबों के लिए...
एक जहर है जिंदगी...-
26 OCT 2020 AT 23:43
तो समझते हैं ,लोग खुद को बड़ा ही बदनसीब!
और उस बेचारे गरीब को महाबदतमीज....l
तो समझते हैं,लोग खुद को बड़ा ही खुशनसीब!
और उस रईसजादे को दुकानेंतहजीब.....ll
-- shilpi Mehrotra---
3 MAY 2021 AT 10:06
Waah rey duniya ka nizam..
Har baar ghuraba par hi bhari padta hai😔-
2 SEP 2020 AT 20:35
बयानगी में इंसाँ तेरा 'वजूद' बसता है
जो ज़ुबान सस्ती है तो ज़मीर सस्ता है-
24 SEP 2020 AT 19:27
"गरीब हे इसलिये छोड़ गए वो मुझे,
"पर उनको क्या पता,
"दिल से बहुत अमीर हुं में।।-
9 AUG 2020 AT 21:22
गरीबों को मजा करने का हक ही कहाँ है,उन्हें तो सिर्फ इन अमीरों का मजाक बनने के लिए बनाया है खुदा ने!
-
29 JUN 2020 AT 19:59
देख कर
हैरान था साहब..
दिल की अमीरी थी या इंसानियत की हद..-