"अजीब दास्तां "
⏺️मूर्ति को तोड़ पाप लगेगा
पत्थर को तोड़ एक मूर्त और बनेगा
⏺️भगवान् को दूध अर्पित कर आशीर्वाद मिलेगा
गरीबो को एक बार खिला के देख दुवाओ का खजाना मिलेगा
⏺️गरीबो को पिट के देख सुकून बहुत मिलेगा
एक बार खुद वो गरीब बनकर देख
तुझे उसी सुकून में दर्द का आलम मिलेगा
⏺️दूसरो की बहन को छेड के देख मजा आएगा
खुद की बहन पर किसी की उंगली उठे तो वही मजा सजा बन जाएगा
-
Wahi Zid wahi hasrat na Dard e Dil me
Kami hui,
Ajeeb hai meri chaahat na mil saki na
khatam hui...
¿?
💓-
Ajeeb daastan hai zindagi ki,
Jise mana maine apna vo mante hai mujhe begaana.
Jise mana maine ajnabi vo hi mere apney nikle.
-
i like you to the extent
that you'll start loving me
& The day you start
loving me ll be the day
i lost my interest in you.-
दगा करना गुनाह है,इस बात से मुत्तफिक हम भी है और कभी अपना पक्ष नही बदला। मोहब्बत भी एक से की और खुदा भी एक ही को बनाया। सच बता रहे है कभी अपना लक्ष्य नहीं बदला,और एक चीज जो सीखी नही हमने मेहबूब से
आंसुओ से भीगी चादर तो बदली, मगर चादर की तरह बिस्तर पर से कभी शक्श नहीं बदला।-
kisi ka pyaar le ke tum
naya jahan basaaoge
Ye shaam jab bhi aayegi
tum humko yaad aaoge
ajeeb daastaan hai ye
kahan shuru kahan khatam
ye manzilen hain kaunsi
na wo samajh sakein na hum
-
एक दास्ताँ लेकर मैं चल रहा हूँ...
आज भी उन चंद पलों को समेट रहा हूँ...
जिसका दीदार भी कभी मुमकिन न हो सका था...
न जाने क्यों आज भी उसी की ओर रुख कर रहा हूँ...-
फैसला!!
"कितना मुश्किल है ना
जब परिवार या कैरियर में से
किसी एक को चुनना हो
अजीब दुविधा में हूं"
-
कौनसा मंज़र मुझे तलाश रहा है...
मेरी रूह को भी बुला रहा है...
इस वक़्त को क्या नाम दूँ...
जो मुझे कुछ अजीब दास्तां दिखा रहा है...-