9 : 13
Breeze
Ahmiyat unhe deni chahiye jo
Uski kadr kare
Na ki unhe
Jo uska fayada uthaye .-
हम ज्यादा दिखावा नहीं करते हैं,
शायद इसीलिए लोग हमारी बातों को अहमियत नहीं देते..-
कुछ चीज़ें पाकर तो कुछ चीज़ें खोकर समझा जाता है
कि दिल में छुपी असल चाहत है क्या?-
क्या समझते हो तुम ?
तुम बदलतें रहोगे,,,,,
और हम वैसे ही रहेँगे
माना कि मुझे
समाज के साथ मिलकर चलना नही आता
बुरे के साथ बुरा बनना नही आता
पर तुम्हे अपनी ज़िन्दगी में,,
खास से आम करना तो हमे बखूबी आता हैं..-
अद्भुत हैं दुनिया अद्भुत हैं लोग बिना खोए किसी को कहा समझ पाते हैं लोग।
-
इश्क़ वो भी करते हैं,
जिनकी मुलाकातें नहीं होती,
दूर रहकर भी,
अलग होने की बातें नहीं होती,
तुम्हें हर वक्त आसानी से मिल जाता हूं,
इसलिए मेरी अहमियत नहीं जानते,
उनसे पूछो हमारी अहमियत,
जिनकी गलियों में हमारे बगैर रातें नहीं होती।-
हर रोज़ गलती दोहरा रही हूँ...
हर किसीको हैसियत से ज्यादा ही अहमियत दे रही हूँ ||-
मेरे खयालात से वाक़िफ कहा हो तुम ,
अहमियत का कोई जर्रा तुम्हारे सिवा नहीं.... ✨-
Ho jayenge judaa teri khushiyon k liye..
Duriyaan meri nazdikyon ki ahmiyat sikhayengi..-
कदर करना सिख़ लो खास लोगों की
जब ज़िंदगी चली जाती है ना
तोह तब ना ज़िंदगी वापस मिलती है और ना खास लोग-