∆|§hw@®¥∆   (∆|§hw@®¥∆)
15 Followers 0 Following

Life..... Destiny..... Life
Joined 27 June 2024


Life..... Destiny..... Life
Joined 27 June 2024
26 JUN AT 20:24

My effort focus and goals will take me where I want to be

-


25 JUN AT 21:54

मैं हर दिन थोड़ा थोड़ा खुद को और मजबूत बनाऊंगी बिना रुके बिना डरे!

-


23 JUN AT 23:38

“सब ठीक है?”
मैं मुस्कुरा देती हूँ,
क्योंकि क्या बताऊँ उन्हें,
कि “ठीक” का मतलब भी अब बोझ लगने लगा है।

-


23 JUN AT 22:53

कभी-कभी सच में मन करता है कि सब कुछ छोड़कर कहीं शांत जगह पर चले जाएँ — जहाँ न कोई उम्मीदें हों, न कोई ज़िम्मेदारियाँ, बस सुकून हो, सन्नाटा हो और खुद से मिलने का वक़्त हो।
लेकिन यही ज़िम्मेदारियाँ ही तो हैं जो हमें मजबूती देती हैं, हमें किसी के लिए ज़रूरी बनाती हैं। थक जाना, ऊब जाना, रुक जाना — ये सब बिल्कुल सामान्य है। जरूरी है कि हम खुद को थोड़ा वक़्त दें, खुद से बात करें, और अपने भीतर के शोर को सुनें

-


14 JUN AT 20:16

"Nature's way of saying, 'Let's evolve.'"
" (जीवन में एकमात्र निरंतरता परिवर्तन है)


-


9 JUN AT 0:49

आप तब तक शरीफ
हो जब तक हम,
संस्कारों की कैद मे हैं.

-


8 JUN AT 9:37

किसी की परवाह करना ,किसी को कैद लगता है और किसी को तीखा बोलना परवाह करना लगता है

-


2 JUN AT 23:13

वो कहते हैं ना,
किसी के ना होने का एहसास हर किसी को है
पर किसी के होने का अहसास नहीं

-


31 MAY AT 21:21

जब कभी किसी गलत काम को करने मैं डर लगे तो समझ जाना वो आपकी परवरिश है,
फिर भी आप वही काम करते हो तो
आपकी संगति का असर है.

-


31 MAY AT 14:23

हर किसी शख़्स का, पसंददीदा शख़्स, उसकी मां होती है

-


Fetching ∆|§hw@®¥∆ Quotes