समय बदलने में देर नही लगती
बस चाहत होनी चाहिए।-
Monalisa
(Mona)
1 Followers 0 Following
Joined 9 April 2025
22 APR AT 8:53
अभी अभी तो आए थे
फिर जाने की बात कर रहे हो
कुछ व्यक्त ठहर जाओ जरा
कुछ यादें तो बनाने दो ।-
19 APR AT 12:43
यही पर घंटों खड़े होके समय बीत जाने का इंतेज़ार करती रहती थी लेकिन आज जब समय बीत गई वो सब सिर्फ यादों में सिमट गई
-
17 APR AT 21:08
यू तो में बैठी रेही थी
मगर मन ही मन
कुछ तो सोच रही थी
क्या सोच रही थी
कुछ समझ ना पा रही थी-
16 APR AT 13:07
बंजर जमीन पे आशा की किरण है तू
प्यासे के लिए पानी भूखे के लिए अर्न के दाना है तू
पता नहीं कब तू मेरे उम्मीदों के समंदर में खरा उतरेगा
में तब तक तेरा राह देखती रहूंगी ।-
11 APR AT 23:54
होस्ला
न कुछ पाने की है चाह
ना कुछ खोने की है डर
मगर कुछ करने की
हौसला है बुलंद ...-
10 APR AT 14:16
कोहरा
रास्ता धुँदला है मगर आगे बढ़ना मेरा धरम है
पता नहीं कभी मुझे मेरी मंजिल मिलेगी या नहीं
फिर भी बढ़ते जाना मेरा करम है.-