एक सवारी उतर न जाए
भीड़ है गाड़ी में, पर निगाहें बस उसी पर टिकती हैं,
हर लम्हा ठहरा-ठहरा सा लगता है जब वो पास बैठी है।
वो मुस्कुराती है यूँ, जैसे ज़िंदगी कोई रहस्य हो,
उसकी हर बात में एक ख़ामोश सी मिठास बसी हो।
डर बस इतना है कि कहीं उसकी मंज़िल मुझसे जुदा न हो जाए,
या वो कुछ फ़ासले बना कर मुझसे पहले ही उतर न जाए।
मैं कोशिश करूँगा कि हमारा सफ़र एक राह में ढल जाए,
इस भीड़ के शोर में उसकी आवाज़ ही मेरी महफ़िल बन जाए।-
To butter you must hold a knife,
Ease comes not without a slice of strife,
Every smooth moment is shaped by effort in life.
-
I love your silence, calm and deep,
Your gentle sighs when you're half asleep.
The stillness when you drift away,
The puzzled look you wear all day.
Your anxious eyes, your quiet stare,
That lost-in-thought, unspoken care.
The way you pause mid-sentence too,
I even love what confuses you.
Your little flaws, your restless grace,
The dreams half-formed upon your face.
No moment dull, no hour untrue,
I'm never bored, just loving you.-
मन निर्मल हो तो दर्पण भी पवित्र दिखे,
ना हो तो छवि उलटी, सच से विपरीत निकले।
व्यवहार तो माया है, पल में बदल जाए,
मोर जैसी चाल हो पर मन बांसुरी न भाए,
कभी दर्पण में वो भी दिख जाए जो तुम्हारे सपनों में भी न आए...|-
ख़यालों में उसके एक नरमी सी बात है,
मुस्कुराहट में छुपी मेरी हर रात है...
दूर होकर भी दिल के इतने पास है,
लगता है जैसे हर पल मेरा ख़याल उसके साथ है... 💖-
Progress, not perfection. Because One step at a time is still forward.
-
In borrowed time, just days so few,
Two hearts found something true.
They chose a path, both bold and bright,
With whispered hints of shared twilight.
No promises loud, just soul’s consent—
Love and a shared dream became their true intent.-
लोग भी बेपर्दा हैं और घर भी बेपर्दा हैं,
ज़ख़्म दिखते हैं खुले, मरहम भी अब शर्मिंदा हैं...
-
A book can never be completely read.
Not for the lack of time,
But for the pages that keep writing themselves
In silence, between the lines.
P.S. I am not talking about the book.-