" मां भारती 🇮🇳" ❤️
तेरे लिए जान हंसते हुए दे जाएंगे
जितनी दफा जन्म लेंगे, तुझे ही मातृभूमि बनाएंगे।
मेरी हर सांस में तू ही बसती है
ये जिंदगी तुझपे मर मिटने को तरसती है.........
कुछ कर सकूं ऐसा कि तेरे सपूत कहला सकूं
मरकर तेरी गोद में सुकून से सिर अपना रख सकूं
ये खून खौलता है तेरे लिए कुछ कर गुजरने के लिए
आजादी के बाद भी अनगिनत मुश्किलें हैं देश के लिए
सपनों का भारत बनाएं हमारे अमर शहीदों के लिए
आओ मिलकर वापिस क्रांति लाएं मादरे वतन के लिए
-
Living in
आज देश में इस मुद्दे पर
बहस छिड़ी है.....
Feminist और मीडिया
जहर उगल रही है.....
सभी जानते हैं ये
आधुनिकता की सबसे घिनौनी देन है
फिर भी समझ से परे
इसको जायज़ ठहराने वाले भी बहुत हैं।
ये तेजी से फैलती बुराई है
इसपर कोई दोराय नही है....
फिर इस देश में इस कुकर्म के
पक्षधर बहुत हैं।
क्या मंजूर होगा तुम्हें यदि
तुम्हारा लड़का या लड़की ऐसा ही काम करे
एक गैरइंसान के साथ एक कमरा महीनों सालों तक साझा करे
बिना शादी के शारीरिक संबंध स्थापित करे
और फिर एक दिन नया साथी तलाश करे?
सच है ऐसा जीवन
जानवर ही जीते हैं....
और जो इस कुकर्म का पक्ष ले
वो हैवान ही हो सकते हैं।-
आत्मा ने
परमात्मा से की थी प्रतिज्ञा
करूंगी मैं हर पल
तेरा ही स्मरण,
जीवन के अंतिम समय में
पाया, माया में किया जीवन व्यर्थ
( पूरी रचना Caption में पढ़ें )-
जिनका ध्यान करते सुर, असुर, यक्ष, गंधर्व, पितृ हैं
वो जगतपिता, भूतनाथ, भगवान आशुतोष हैं।
जो आदि अनंत, ब्रह्मांड में व्यापक, जगदीश हैं
मेरे हृदय की गहराइयों में बसते ऐसे महादेव हैं।
-
तूफानों से अकेली लड़ती यह एक नारी है
देश को जो वास्तविकता दिखाती, ऐसी नारी वंदनीया है।
( ये हैं स्वाति गोयल शर्मा, इनके बारे में जानने के लिए
Caption पढ़े )-
ये कैसा मर्ज दे गया है वो,
जीते जी मुझे दफना गया है वो
मेरी रातें बेचैन तन्हा कर
अचानक बदल गया है वो-
कितनी अजीब बात है न,
कुछ लोग सोचते हैं हम नफरत की बातें करते हैं,
जनाब, हम इस देश, अपने धर्म और संस्कृति से बहुत प्यार करते हैं.........
गलत और सही को लिखने की कोशिश करते हैं,
आप तो सच लिखा देख यूं भाग जाते हैं,
जैसे आप इन सबसे कोई इत्तेफाक नहीं रखते हैं।-
UK की तरह
भोपाल का ग्रूमिंग गैंग
जो clg लड़कियों को बनाता था शिकार
और बलात्कार, ब्लैकमेल कर करवाता था धर्म परिवर्तन
( कृपया caption जरूर पढ़ें)-
Break my heart into pieces 💔
Nd say Smile 🙂
Cut down a tree 🌳
And expect it's live 🌱-