Satyam Dubey  
1.4k Followers · 45 Following

Joined 21 October 2019


Joined 21 October 2019
7 HOURS AGO

किसी मासूम दिल के साथ
खेलने का अंजाम अच्छा नहीं होता।

खुशियां देकर सौगातों में दर्द देना
अच्छा नहीं होता।

अनजाने में होता तो माफ था
जानबूझकर भावनाओं से खेलना अच्छा नहीं होता।

यूं ही अपना किसी को कहो मत
अपना बनाकर उनसे खेल खेलना अच्छा नहीं होता।

खेलो तो खिलौनों से
इस उम्र में इंसानों से खेलना अच्छा नहीं होता।

-


30 APR AT 18:09

उसके चेहरे की चमक
चांदनी की तरह झरती है

जब भी दीदार करूं मैं
उसके चेहरे से नजर हटती नहीं है।

-


28 APR AT 18:51

तुम्हें इश्क मुहब्बत से फुर्सत मिले तो
कभी देश के बारे में सोचना।

कौन है अपना कौन पराया इस बात का
ख़्याल रखना।

जिनके लिए मानवता मर गई
ऐसे लोगों से दूर ही रहना।

दिल्लगी और दोस्ती से पहले
तुम लोगों का दिमाग जरूर परखना।

-


28 APR AT 11:51

मैंने देखा.....
आतंकवाद पर
एक वर्ग को रोते हुए
और दूसरे वर्ग को खामोश होते हुए ।

दुश्मन की दुश्मनी से ज्यादा
हमें अपनों की खामोशी खलती है।

आर पार की इस लड़ाई में
या तो आप हिंदुस्तानी हैं
या फिर दुश्मन के साथी

और आप की खामोशी साफ बयान करती है
आपकी ये वतनपरस्ती।

" पहलगाम terror attack"

-


27 APR AT 21:03

तुम्हारी मुस्कान ने मेरे मन को यूं मोहा है
भूला मैं दुनिया, दिल की धड़कन में नाम तुम्हारा है।

-


26 APR AT 7:04

और अन्तत:
मैंने देखा ये एक खेल है।

भावनाओं का
अहमियत का
शब्दों का
अपनेपन का,

जो सिर्फ एक भ्रम है
यथार्थ नहीं।

ये खेला
जो सर्वत्र है
और हम समझते हैं
उनके लिए हम अहम हैं।

-


24 APR AT 19:56

तुम उस खूबसूरत गीत की तरह हो
जिसका हर अल्फ़ाज़ खूबसूरत है
जिसकी हर तान मधुर है
जिसका हर सुर अनमोल है

जिसे सुनकर
उसमें खो जाते हैं
और संगीत बीत जाने के बाद
जो बाकी रह जाता है
वो है तुम्हारी खूबसूरत उपस्थिति।

-


24 APR AT 11:17

प्रेम का एक पवित्र रूप
अटूट मित्रता, विश्वास और सम्मान भी है।

-


23 APR AT 20:09

अगर कहीं दिल लग जाए
तो फिर
कहीं और दिल लगता नहीं
और जो दिल को भा जाए
वो किस्मत में मिलता नहीं।

-


23 APR AT 11:53

🥺🥺🥺

-


Fetching Satyam Dubey Quotes