वो उम्मीदों से भरे,
आँखों में सपने लिए,
जीवन की नई ऊंचाईयों को छू रहे थे,
अगले ही क्षण सारे सपने, उम्मीदें, वादे सब ख़ाक में मिल गए...-
"अंतिम सफ़र"
ज़िन्दगी की ये रीत निराली, पल भर का है ये सफ़र।
क्या वास्ता रखें इससे, जब मौत खड़ी है सिर पर।
हर साँस है एक क़र्ज़, हर लम्हा एक हिसाब,
मिट्टी का ये पुतला आख़िर, हो जाएगा ख़ाक-ओ-ख़्वाब।
न कोई गिला, न कोई शिकवा, बस एक खामोश विदा।
मौत को गले लगाकर, चल पड़े मंज़िल-ए-ख़ुदा।
ये रूह परवाज़ भरती, छोड़ तन का ये पिंजरा,
अंतिम सफ़र में सारे, साथ लिए बस इक सहरा।
न रिश्तों की डोर, न दौलत का बोझ,
अकेले चले, बस अपनी ही खोज।
फ़ना की हक़ीक़त, रूह की आज़ादी,
अंतिम सफ़र में ही तो है, सच्ची आबादी।-
"Life"
One thing this Ahemdabad tragedy taught us is that life is so, so unpredictable.... The things about the future that we worry about... The things we ignore saying ' baad me kar lenge' ... all become meaningless when a harsh reality like this hit you...So live in the moment and love the 'life'. Express your feelings, spend time with the people you love... Live as if there's no tomorrow... Because we always think we have time but the truth we don't... Life's fragile... hanging by a thread. We don't even know the next moment will come ....
So live and love .. 🥺🥺-
वो जो हँसते हुए निकले थे एक सफ़र पर,
अब लौटे नहीं… बस रह गए एक ख़बर पर।
कहीं बिखरे ख्वाब थे, कहीं टूटी थीं साँसें,
हर मोड़ पर रह गईं उनकी बिछड़ी सी यादें।-
डर से हौंसला मरने नहीं देना,
कूदा नहीं जो आग में अब तक,
जलने का एहसास उनको नहीं होगा।।-
ढाई सौ से ज़्यादा लोगो ने कितनी उम्मीदों के साथ उड़ान भरी, किसी को परदेस जा कर अपने अधूरे सपनों को साकार करना था तो कोई अपने जीवन की सभी परेशानियों से कुछ पल की छुट्टी ले कर अपने परिवार के साथ कुछ पल सुकून के बिताना चाहते थे ये उड़ान कुछ लोगों का जीवन उड़ा ले गई किसी के जीवन भर के सपने उड़ा ले गई किसी के अपने उड़ा ले गई लेकिन जो हुआ वो बहुत बुरा था.
जीवन हमारे हाथ में नहीं, और न ही हम कंट्रोल कर सकते हैं लेकिन इंसान जीवन भर अपने आपको एक डब्बे सी मानसिकता में क़ैद करके रखता है. न इंसान को इंसान समझता है, और न ही अपने खुद के दिल के कहे को सुनता है. कल क्या पता काश कहने का भी मौका न मिले
ऊपरवाला उन सभी की आत्माओं को शांति प्रदान करे और उनके परिवार को ये असीम दुख सहने की शक्ति दे.!!-
#ahemdabadplanecrash
એક મિનિટ કેટલું બદલી શકે?
કેટલાક ખુશીથી મળવા જઈ રહ્યા હતા, કેટલાક નવા સપનાની શરુઆત કરવા.
અને એક જ ક્ષણે બધું બદલાઈ ગયું... નવી યાદોનો પિટારો બનાવવાના હતા
જ્યાં છીએ ત્યાંના સંબંધોને મન ભરી જીવી લઈએ કોઈપણ ફરિયાદ વિના!
જિંદગી ક્યારે Time please! કઈ દે કોને ખબર.-