तुम रहकर दुनिया में
इश्क इवादत पर दिल की गहराई तक
अपनी भाषा में कहकर, रूह लफ्ज में भरकर
मन से मनमोहन होने तक प्यार कर..-
Devesh G.T. Kumar
(देवेश देहलवी)
80 Followers · 217 Following
Joined 8 May 2025
10 JUL AT 21:12
10 JUL AT 20:35
इश्क में डूबा हुआ इतना
चांद करीब से गुजरा
राह तकते रहे सारी रात उसकी..-
10 JUL AT 20:30
इश्क की रातें जाग कर काटता जो है
दुनिया से बेपरवाह वो है,
तुम्हारी तडप नयी नहीं कितने हुए हैं
दिल जीत कर तन्हा आज तू..-
10 JUL AT 20:25
मरने की बात समझ नहीं आती,
आ जा बस फिर तू प्यार कर
जितना करे उतना कर
दिल भर कर उम्र भर कर
बस प्यार कर तू प्यार कर-
10 JUL AT 20:22
गर प्यार का मामला है,
दिल खोल दो,
दिमाग में ताला लगा के रख,
वरना साइडिफेक्ट से लगेगा
हर पल डर..-
10 JUL AT 20:16
तुम्हार गम यही ..
हम तुम्हार प्रेम मा हन
उम्मीद बनावा रखौ तौ सही दिल मा आपन
हम सिर्फ तुम्हार हन-
10 JUL AT 20:10
प्यार में प अधूरा है,
इश्क में तुम अधूरे हो,
खाक सपने तुम्हारे हैं
किया जिससे वो अभी कुंवांरे हैं
चाह चांद की कोशिश भरी रही
दिल के आसमान में वो अभी भी हमारे हैं..-