HEM CHAND   (Hem✍️)
182 Followers · 144 Following

read more
Joined 2 April 2018


read more
Joined 2 April 2018
13 HOURS AGO

माधव कहते हैं जब आंखों से राह न दिखे
तो मन से ढूंढना, मैं मिलूंगा ।

जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं ।


-


YESTERDAY AT 21:13

सुंदरता क्या परिभाषित करेगी उसे
जिसका श्रृंगार व्यवहार और शिक्षा हो ।

-


YESTERDAY AT 8:25

"तिरंगा लहराना ज़रा ऊँचा,
झुककर करना नमन उन वीरों को,
जिनकी कुर्बानियों के रंग से ही
आज हमारी आज़ादी सजी है।"

-


14 AUG AT 21:34

जो तुम्हें जमीन सा आंकते हैं
उन्हें आसमान दिखा देना

अपनी मेहनत से
उनका मुंह लाल कर देना ।

-


14 AUG AT 9:40

Count me as a failure if you want.
I haven’t achieved much by your standards.
I’ve failed more times than I can count.
But every failure taught me something success never could.

-


13 AUG AT 21:28

"Failure is my tuition, and I’m paying in full for the degree called wisdom."

-


13 AUG AT 9:35

वादियां चुप हैं, या बोल रही हैं,
धुंध की चादर में सपने खोल रही हैं ।

-


12 AUG AT 20:09

शुक्रगुजार हूं हर उस शख़्स का
जिसने मुझे नीचा दिखाया है

ये मुकाम भला मैंने
कौन सा एक प्रयास में पाया है ।

-


11 AUG AT 20:20

सरल रास्तों पर चलने का क्या मजा है
जब तक पांव में कंकड़ न लगे,
जूते एक सजा है ।

-


10 AUG AT 19:12

"A teacher may leave the classroom,
but never the hearts where his lessons live."

-


Fetching HEM CHAND Quotes