Royal Brahman   (@the_silent_word_017..✍️)
1.0k Followers · 269 Following

read more
Joined 28 March 2020


read more
Joined 28 March 2020
3 HOURS AGO

बुरा नहीं हु मैं मेरी भी कुछ कहानी है
ये जो बदला बदला सा लगता हु ना मैं
अपनो की ही मेहरबानी है
ग़ैर तो ग़ैर है गैरों से गिला क्या
पर अपने तो अपने है अपनो से मिला क्या....

-


YESTERDAY AT 17:14

सहमी हुई है झोपड़ी बारिश के ख़ौफ से
महलों में रहने वालों की आरज़ू है कि
बारिश तेज़ हो....

-


YESTERDAY AT 16:13

हंसिए, मिलिए, बातें करिए,
रूठने से क्या साकार होगा ?
ना तुम जानो, ना हम जाने,
कब क्या आखरी बार होगा....

-


2 JUL AT 16:40

जो आपको नहीं समझते,
उन्हें मत समझाइए
समंदर खारा है..खारा ही रहेगा
उसमें शक्कर मत मिलाइए....

-


2 JUL AT 16:36

फोन जब तक वायर से बंधा था
इंसान आज़ाद था
जब से फोन आज़ाद हुआ है
इंसान बंध गया है

-


26 JUN AT 23:30

हर खेल क़िस्मत नहीं खेलती, कभी-कभी
कुछ खेल इंसान भी खेल जाते है, इंसान के साथ....

-


25 JUN AT 22:56

मिल जाए अगर चांद भी
तो लोग उसे चांद नहीं कहेंगे....

-


24 JUN AT 21:16

इंसान को एक बार ही परखता हु मैं
चाहे वो परिवार का हो या कोई भी
उसके बाद तो ऐसे लोगों से जितना दूर रहो उतना ही अच्छा होता है खुद के लिए

क्योंकि ज़हर वाले सांप कभी न कभी कटेगा ही....

-


24 JUN AT 19:56

आज कल एक अलग ही ट्रेंड चल रहा है
जो लोग दूसरों के जिंदगी में जहर घोलते है
आज वो भी पानी में हल्दी घोल रहे हैं....

-


24 JUN AT 10:04

मांगा भी तो तुमने पिंजरे का क़ैद मांगा
खुले आसमान में उड़ने का मेरा साथ क्यों ना मांगा....

-


Fetching Royal Brahman Quotes