Aaj Har Ek Harf Ka Andaz Badal Rakha Hai,,
Allahabad Ka Name Bhi Prayagraj Kar Rakha Hai...
Allahabadi Bhi Apni MumTaj Ki Mohabbat Ke Liye,,
Apne kamre Me Agra Ka Chota Taj Mahal Bana Rakha Hai...-
इश्क़ मिल रहा हो जिस से
उस से अकड़ता कौन है
वो झगड़ा ही नहीं करता
इस बात पर झगड़ता कौन है-
आज गुरुर तो ताज का भी टूटा होगा
जब मेरा महबूब करीब से गुजरा होगा
---------------------------------------------
अगर पता होता कि
सर्दी इतनी बढ़ जाएगी
तो मैं ख़ुद कश्मीर को गर्मियों में
भारत में मिलाने के लिए सरकार से आग्रह करता..!!
😁😁😁
-
मैं अद्भुत अविस्मरणीय अद्वितीय हूं।
मैं एक नायाब मकबरा ताजमहल हूं।
मैं असंख्य मजदूरों की अद्भुत कारीगरी हूं।
मैं बेइंतहा मोहब्बत की वो कलाकारी हूं।
जिसे देख कर पूरी दुनिया मेरी दीवानी है।
कहानी मेरी बेहद पुरानी है।
मैं शाहजहां और मुमताज के प्रेम की एक निशानी हूं ।
उनके अनकहे अल्फाजों की एक याद पुरानी हूं।
-
इतने दिन से नहीं लिखा कुछ
ऐसा नहीं कि मेरा दिमाग मंद था
दंगा हो गया था आगरा में
हमारा भी इंटरनेट बंद था...-
संगमरमर सा सेज पर पड़ा था उनका बदन
एक हुनरमंद कारीगर ने ताजमहल बना दिया|-
कमरे में मेरे मजमा लगा रखा है
ख़ामोशियाँ इतना क्यों शोर करतीं हैं
रौशनी की ज़बरदस्ती देखो रौशनदानों से
घुसने की हिमाक़त पुरज़ोर कारतीं हैं
-