Sameer Dwivedi   (समीर)
3.3k Followers · 113 Following

I sculpted clay, wood, metal n all , Now I'm sculpting poetry "THE SOUL WORDS"
Joined 3 February 2017


I sculpted clay, wood, metal n all , Now I'm sculpting poetry "THE SOUL WORDS"
Joined 3 February 2017
20 SEP 2018 AT 14:37

पकी उम्र में कच्चा इश्क़ किया फिर जाना
कच्ची उम्र का इश्क़ कितना पक्का होता है

-


18 AUG 2018 AT 11:38

इक लम्हा मिला आज रूठा हुआ सा मुझको
गोद उठाकर उसको मैं अपने घर ले आया




-


19 MAY 2018 AT 23:02

रहे बैठे महफ़िल में मगर, उदासी न जा सकी
खंगाले तमाम जिस्म ,रूह तलाशी न जा सकी

-


19 MAY 2017 AT 21:54

सुना है रिश्ता मोहब्बत का
सात जनमों का होता है

मुतमईन हम यही सोंचकर हुए जाते है
के जनम ये पहला होगा

शिक़वा गिला मुझसे, तुमको हो गर
तो बेशक़ इसे जनम सातवां समझ लेना

(माँ की सीख)


-


6 MAY 2017 AT 8:43

क्षण-क्षण के सूत जोड़कर
मैंने इंतज़ार बुना है प्रियतम

एक बार आकर बतलाओ तो
ये इंतज़ार मुझपर कितना जचता है प्रियतम

-


4 JUL 2020 AT 23:41

इक तस्वीर हुआ करती थी
अब फ़क़त फ्रेम टंगा है
फ़रार हो गयी
जो याद रहा करती थी
चार दिवारी में

-


21 NOV 2019 AT 22:23

कमरे में मेरे मजमा लगा रखा है
ख़ामोशियाँ इतना क्यों शोर करतीं हैं

रौशनी की ज़बरदस्ती देखो रौशनदानों से
घुसने की हिमाक़त पुरज़ोर कारतीं हैं

-


21 NOV 2019 AT 22:15

नब्ज़, धड़कन-ओ-साँस जाने क्या-क्या चले है
ठहर कर ख़ुद को सुनु हूँ तो पता चले हैं

तेरी एक आहट सी आयी थी मेरे कानों तक
और सारा ज़माना कहे है कि हवा चले है

-


21 NOV 2019 AT 22:10

नब्ज़, धड़कन-ओ-साँस जाने क्या-क्या चले है
ठहर कर ख़ुद को सुनु हूँ तो पता चले हैं

तेरी एक आहट सी आयी थी मेरे कानों तक
और सारा ज़माना कहे है कि हवा चले है

-


23 OCT 2019 AT 22:13

तुम्हारा जाना मुझ पे जाने क्या असर कर गया
मैं तो स्टेशन पर ही हूँ, बदले में जाने कौन घर गया

-


Fetching Sameer Dwivedi Quotes