What if now,
dreams are desert?
Even deserts,
forms Mirage.
showing glimpses,
of your thirst in the heart.
so, if you passionate for it,
bang on, encroach
it to real world.
-
If you think you are more than something then you are going to achieve nothing and if you think you are less than something then you are just passing your life.
-
JOY of achievement cannot be expressed in words but I can express it by
THANKING YOU ALL whose kind support helped me ACHIEVE 150th QUOTE.-
She isn't scared of death.
She's just afraid of losing this life before
she does all that she has been dreaming of!
-
आँखों में आँसू का मर्ज लिये फिरते है.
तेरे शहर में तेरा ही दर्द लिये फिरते है.
ये कैसा मंजर गुजर रहा है हालातों से.
लफ्जो में लोग तीखा ख़ंजर लिये फिरते है.
यहां कोई किसी का मसीहा नहीं है दोस्त.
गिराने बुझाने को लफ्जों का मंजर लिये फिरते है.
एक बाधा करके हमसे दूसरा ना हुआ.
झूठी कसमो में लोग खुदा लिये फिरते है.
दोगले लिबास में किरदार छिपा बैठा है.
हादसों में भी कलाकार हुनर लिये फिरते है.
-
ज़िंदगी की , मुसीबतों से खेलने को शौक ।
तो , ऐसा रंग चढ़ा मानो ।
हैरां हवा का झोंका भी , देख इसकी रौब ।
हर तरकीब , लगी कोशिशों में जानो ।
कि , फूंक या हवा के झोंके से ।
क्या लौ बचेगा , अंधकार में डूबने से ?
पर , हम तो निखारते ही जा रहे ।
अपनी ही रफ़्तार और धुन में चलते रहे ।
कायल या ज़िद्दी पुकारो हमे ,
ये मानते हो न कि , हैं शिद्दत का खुमार हमे ।
ये भी इत्तेलाह , झोली न भरेगी फूलों से ।
लेकिन , इश्क़ तो कांटों से भी बेइंतहां हमे ।
-
गिर रहा हूँ जो आसमान से,
सागर की धरती ये मंज़िल न जानूं,
रहना है मुझको हवा में सदा,
सपने सी बात ये क्यों हक़ीक़त में मानूं।-