"Because, it's unplanned."
"Just that?"
"We aren't ready yet."
"As if we were ready for marriage."
.
.-
कन्या होना पाप है?, मेरा दिल तो साफ है,
तू ही बता ना मां! , फिर जन्म से पहले मार देना केसे लाजवाब है।-
इस माह-ए-इश्क़ की हक़ीक़त कुछ यूं भी बयाँ होगी,
कि इश्क़ की तपिश में कोई नन्ही-सी जान भी तबाह होगी।-
कोख़ कह मान दिया जो भारी,बस नामी,नंगी हवस तुम्हारी अबोधता की ओट में कतई नहीं..
सुकूँ तो फूल सींचने का तुम्हें मिला था, फ़िर नोचने से तुम काँपे क्यूँ नहीं !!-
गर्भपात (अनुशीर्षक में 😔 )
प्यारी मां आपकी बातें सुनके मन मेरा दहल गया है.
लगता है आपको मेरे बेटी होने का पता चल गया है.-
वो बेबस हें !
लाचार हे !
वह एक मां है और कौख मे बेटी !
-अपरीचीत लेखक-
Dear Ultrasound Bhaiya,
Can you please save my life,
"It's A Boy" - saying this lie,
As my Rakshabandhan's gift for this time? 🎁
Thanking You,
The Forever- Unborn -Sister-
They aborted their girl child.
Not willingly but for a reason.
Not because they were biased.
Not because they wanted a
baby boy.
But because they didn't want
to bring a girl child into this
world, which is no less than
hell, full of demons.-