आज भी तेरा ख्याल आता है..
और आँखो से आँसू बह जाता है....-
Kabhi muskurati aankhe bhi
kar deti hy kai dard byaan
Har baat ko ro kar hi
btanaa zaroori to nahi..!-
कोई अजनबी ख़ास हो रहा है,
लगता है फिर प्यार हो रहा है.......!!
फिर चल पड़ा दिल उसी रास्ते पर,
जहां सिर्फ आंसू ही आंसू मिला है.........!!-
एक कहानी है, जो अधूरी है,
एक अधूरापन है, जिसमें मैं हूँ..
एक मैं हूं, जो बिखर चुका हूं,
एक बिखराव है, जिसमें कई बाल्टी आंसू हैं..
एक आंसू है, जो आंख से गिरने को बेताब है,
एक बेताबी है, जो हर शाम में है..
एक शाम है, जो गुजरती है इंतजार में,
एक इंतजार है, जिसमें सिर्फ तुम हो..
एक तुम हो, जो जा चुकी हो....❤️-
मेरे आसूँ भी उनकी चाहत को खरीद ना सके ,
और किसी की झूठी हँसी ने उनको अपना बना लिया ।-
मैं तो बस भटका मुसाफिर ,
मुझे तो अब उसी का आसरा है
मैं उनकी बारिशों का मुंतज़िर,
वो मुझसे मेरे आँसू माँगता है !-
इन आसुओं के समंदर से विदा लेते हुए,
क्यों ना सो जाए सबको अलविदा कहते हुए।।-
Aakhon se aasu iss kadar beh gaye,
Na chahte hue bhi bahut kuch keh gaye...-
भीगे दिल पे जो तूने
ये इश्क़ का आग सुलगाया है,
सच कहु मेरे दोस्त
ना ये पूरा जल पाया है,
ना कभी बुझ पाया है।-