QUOTES ON #AASU

#aasu quotes

Trending | Latest
28 MAR 2020 AT 21:55

आज भी तेरा ख्याल आता है..
और आँखो से आँसू बह जाता है....

-


11 JUL 2020 AT 17:13

Kabhi muskurati aankhe bhi
kar deti hy kai dard byaan
Har baat ko ro kar hi
btanaa zaroori to nahi..!

-


29 OCT 2020 AT 22:11

कोई अजनबी ख़ास हो रहा है,
लगता है फिर प्यार हो रहा है.......!!
फिर चल पड़ा दिल उसी रास्ते पर,
जहां सिर्फ आंसू ही आंसू मिला है.........!!

-


23 FEB 2020 AT 8:01

आँसू-ए-कलम से लिखा करते है
तेरे आने की आहट मे जिया करते है..

-


23 AUG 2020 AT 12:55

एक कहानी है, जो अधूरी है,
एक अधूरापन है, जिसमें मैं हूँ..
एक मैं हूं, जो बिखर चुका हूं,
एक बिखराव है, जिसमें कई बाल्टी आंसू हैं..
एक आंसू है, जो आंख से गिरने को बेताब है,
एक बेताबी है, जो हर शाम में है..
एक शाम है, जो गुजरती है इंतजार में,
एक इंतजार है, जिसमें सिर्फ तुम हो..
एक तुम हो, जो जा चुकी हो....❤️

-



मेरे आसूँ भी उनकी चाहत को खरीद ना सके ,

और किसी की झूठी हँसी ने उनको अपना बना लिया ।

-


11 JUL 2021 AT 11:26

मैं तो बस भटका मुसाफिर ,
मुझे तो अब उसी का आसरा है

मैं उनकी बारिशों का मुंतज़िर,
वो मुझसे मेरे आँसू माँगता है !

-



इन आसुओं के समंदर से विदा लेते हुए,
क्यों ना सो जाए सबको अलविदा कहते हुए।।

-


6 OCT 2021 AT 18:41

Aakhon se aasu iss kadar beh gaye,
Na chahte hue bhi bahut kuch keh gaye...

-


12 AUG 2020 AT 14:35

भीगे दिल पे जो तूने
ये इश्क़ का आग सुलगाया है,
सच कहु मेरे दोस्त
ना ये पूरा जल पाया है,
ना कभी बुझ पाया है।

-