तुम जो कहो दूर रहो,
हवा हो जाऊंगा मैं।
वक्त आने दो हक़ीक़त का,
आँखों में चुभने के लिए ,
धुँआ हो जाऊँगा मैं।-
#cricketlover
#Love
#feeling
#karma believer
Insta id- search ABHIN264
Jra ... read more
कि नज़र लगती है बहुत
नजरो से बचा कर लिखता हूं
कि कुछ अच्छी नहीं नज़र ज़माने की
नजरों को खराब लिखता हूँ!-
इन आँखों की कशिश कैसे तुझे समझाऊँ
तेरे हिस्से का ख्याल मुझमें अभी बाकी हैं
-
कि वो नज़र से दूर रहे या नज़र के पास रहे
हमेशा इश्क़ के मौसम बहुत ही ख़ास रहे-
बड़ी नजाकत से लिखा था इश्क़ तुमको
आज जो टूटा सा हुआ हूँ मैं
ये खमियाजा उसी का है !-
कुछ इस तरह तू मुझे अपने क़रीब लगता है,
तुझे एक पल न जो देखूँ तो अजीब लगता है!
-
बेशक रास्ते खूबसूरत हैं तुम्हारे साथ
मंज़िल की वैसे अभी फ़िक्र नहीं मुझे-
न झटको ज़ुल्फ़ से यू पानी कही ये मोती टूट न जाये
मौसम के काले बादल से कही पानी फिर से न रुठ जाये !
-
कुछ याद आ गयी तुम्हारी
सुनो न, जरा मुझे आके सम्भाल लो
सुनो शायद बाल खुले है तुम्हारे
जरा एक दफा उसे कसके बांध लो!-