QUOTES ON #AAGKADARYA

#aagkadarya quotes

Trending | Latest
4 JAN 2019 AT 23:42

Isq ka rang dkhne ki Khwahish na rkh aae dost ...
Isq ek aisa aag ka Dariya jo tabah aur Barbad kr ke he chorta hai ....

-


4 APR 2020 AT 16:48

Jo samajte the ishq aasan hain
Unse keh do ki ye aag ka dariya hain
Aur har din gote lagane hote hain...

-


18 SEP 2019 AT 17:19

कहते हैं
ये इश्क नहीं आसान
बस इतना समझ लिजीए
आग का दरीया है
डूब के जाना है😔😔😔😔
______________________________
अरे भइया हम तो हेलीकॉप्टर से पार चले जाएंगे
चाहे कुछ भी हो ये इश्क पूरी निभाएंगे😂🤣😂🤣😂🤣😂🤣😂🤣😎😎😎😎😎😎

-


8 FEB 2020 AT 12:33

सुना था इश्क़ ओ मोहबत,
एक आग का दरिया है।
तो फिर चले उस दरिया की तालाश में,
जहा सिर्फ मेरे, तुम्हारे और इश्क़ ओ मोहबत
के सिवाय कोई ना हो।

-


26 DEC 2019 AT 21:22

लगता है हमने भी छलांग मार लिया है
उस आग के दरिया में

न जाने क्यूं एक शख्स साँस सा ज़रूरी हो गया है मुझे

-


28 JUN 2021 AT 10:07

हे हमराही, रफ्ता रफ्ता इल्म हो रहा है,
किसी को न पाने से जिंदगी खत्म नहीं होती....
ए दिल
लेकिन हमसफ़र अब जान गया हूँ,
किसी को पाकर खो देने से कुछ बाकी भी नहीं रहती...
आग का दरिया पार करने सी जिंदा लाश बस रह जाती हैं.... 😍💞😎17Feb21

-


17 SEP 2019 AT 0:40

उम्मीद भी खोने नहीं देती
अपना भी तो होने नहीं देती

यूं ही डूबते तरते लगभग पार कर चुके समंदर
कभी नौका, कभी सहारा भी तो होने नहीं देती

-


29 JUN 2020 AT 19:33

Jindagi to ek aag ka dairya he iske bad jo duniya banti wha pe koi mil jaya apna hamri to bas yhi tamna he

-


24 JUL 2020 AT 19:26

ये इश्क़ नही आसान
बस इतना समझ लीजिए
एक आग का दरिया है
और
डुब के मर जाना है
🌿R.K🌿

-


4 DEC 2018 AT 20:58

मुहब्बत की कश्ती पे सवार होके आया हूँ,
आग के दरिया को पार करके मे आया हूँ,
मेरी मुहब्बत को दिल्लगी ना समाज ना,
ठुकरा कर सारे आलम को,
तुम्हें अपनी दुनिया बनाने मे आया हूँ...!!!


-