मेरे दो चार सवालों का जबाब दे दो
मेरे टूटे दिल का तो हिसाब दे दो
मैने भी तो किया था अधूरा इश्क
मुझको भी तो इसका कोई खिताब दे दो-
धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है,
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है,
तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता,
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है।-
प्यार में कितने दिन साथ में रहे ये Important नहीं, प्यार के साथ कितने दिन साथ रहे ये Important है।
-
ये दोस्ती है या इश्क,
पता नहीं क्या है,
पर जो भी है सिर्फ़ तुमसे हैं...-
तुम एक बार मुझसे मुझ; जैसी मोहब्बत करके तो देखों यार प्यार उम्मीद से कम हो तो सजा-ए-मौत देना
-
भरी महफिल में...
या फिर हजारों की भीड़ में;आपकी आंखें,जिस एक चेहरे को तलाशती है....
वह प्यार हैं आपकी।
जिसकी हर खामोशी;आपकी कानों में लाउडस्पीकर की तरह गूंजे,
वह प्यार हैं आपकी।
जिसकी आंखें बिना कुछ कहे;आपको सब कुछ कह जाते हैं,
वह प्यार हैं आपकी।
और,
जिससे मिलने के बाद आपको लगे;बरसो की तलाश पूरी हुई हैं,तो
वह प्यार है आपकी।
-
तम रूह की बात करते हो....
मुझे तो तुम्हारी परछाई से भी प्यार है ।
-सुman-
आज मेरे दिल 💗 का भी बजट 💼 पेश हुआ.!
हसीनाओ 💁 को प्यार मे विशेष छुट 🎁दी
गई है..!!
Offer_sirf_14_February_tak
😉😊😍😘.-