QUOTES ON #_प्यार

#_प्यार quotes

Trending | Latest
21 JUL 2020 AT 16:36

मेरे दो चार सवालों का जबाब दे दो
मेरे टूटे दिल का तो हिसाब दे दो
मैने भी तो किया था अधूरा इश्क
मुझको भी तो इसका कोई खिताब दे दो

-


4 JUN 2020 AT 11:35


धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है,
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है,
तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता,
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है।

-


27 JUL 2020 AT 9:37

प्यार में कितने दिन साथ में रहे ये Important नहीं, प्यार के साथ कितने दिन साथ रहे ये Important है।

-


17 JUN 2019 AT 23:28

Ishq samajhti hai na Ishq?

Bas vo ho gya hai hum ko

Tere se!😘

-


30 JAN 2020 AT 23:52

Paid Content

-


16 MAY 2020 AT 5:10

ये दोस्ती है या इश्क,
पता नहीं क्या है,
पर जो भी है सिर्फ़ तुमसे हैं...

-


25 JAN 2020 AT 19:48

तुम एक बार मुझसे मुझ; जैसी मोहब्बत करके तो देखों यार प्यार उम्मीद से कम हो तो सजा-ए-मौत देना

-



भरी महफिल में...
या फिर हजारों की भीड़ में;आपकी आंखें,जिस एक चेहरे को तलाशती है....
वह प्यार हैं आपकी।
जिसकी हर खामोशी;आपकी कानों में लाउडस्पीकर की तरह गूंजे,
वह प्यार हैं आपकी।
जिसकी आंखें बिना कुछ कहे;आपको सब कुछ कह जाते हैं,
वह प्यार हैं आपकी।
और,
जिससे मिलने के बाद आपको लगे;बरसो की तलाश पूरी हुई हैं,तो
वह प्यार है आपकी।

-


30 MAY 2023 AT 18:37

तम रूह की बात करते हो....
मुझे तो तुम्हारी परछाई से भी प्यार है ।
-सुman

-



आज मेरे दिल 💗 का भी बजट 💼 पेश हुआ.!
हसीनाओ 💁 को प्यार मे विशेष छुट 🎁दी
गई है..!!
Offer_sirf_14_February_tak
😉😊😍😘.

-