किसी भी रिश्ते में विन्रम रहिये,
पर रिश्ते निभाने की भीख मत मांगिए... 🖤🌻-
हर दिन खुद को थोड़ा बेहतर बनाने का प्रयास करते है... read more
सबसे बड़े चरित्र वाला वो है,
जो किसी के व्यक्तिगत चरित्र पर बात नहीं करता।
❤️🙏🏻-
हम मीडिल क्लास वाले लोग धनतेरस के दिन झाड़ू और दो बर्तन खरीदने के बाद मन में ये सोचते है की अगले साल गाड़ी घोड़ा जरुर खरीदेंगे..
#शुभ धनतेरस-
टूटे रिश्तो का श्राद्ध करके उन्हें मुक्त कर देना ही प्रेम की अंतिम नियति होती है...
❤️🙏🏻-
जिस्म की भूख तो लड़कियों को भी होती हैं वरना,
लड़को में इतनी हिम्मत नहीं की किसी लड़की को जबरदस्ती होटल के रूम तक ले जाए...!!-
अपना ख्याल रखना....😇
खाना हल्का खाना.... 🙄
भारी चीज मत उठाना.... 😊
आज से नोंवा महीना लग गया है..।।🤣🙈-
शहीदों की मजारों पर लगेंगे हर बरस मेले
वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻-
हम फकीरों की तबीयत बड़ी गनी होती है!!!
बैठ जाते हैं वहां जहां चाय बनी होती है !!!
❤️☕🤗-
सोचेंगे तुम्हें प्यार करें के नहीं,
उपर्युक्त पंक्ति में नायक ने शायद नायिका
को बिना मेकअप के देख लिया है...😂😂-
कहते है ऊपर वाले ने हर किसी के लिए
किसी न किसी को बनाया है.....
कही मेरी वाली ने आत्महत्या तो नही कर ली...
पगली मिल ही नही रही....!
😜😜😜-