Suman   (Meri bhawnaye meri klm s)
11 Followers · 7 Following

First cry on 23rd October
Joined 25 June 2022


First cry on 23rd October
Joined 25 June 2022
12 DEC 2024 AT 19:31

क्यूं कोई हमें हमारे जैसा निःस्वार्थ भाव से, निश्चल प्रेम नहीं करता ?
कितना सुकून होता ना उनसे दूर रह कर भी ऐसी ज़िंदगी जिने में ,
जिसमे कोई मेरे जैसा शिद्दत से, मुझे प्रेम करता .......
-सुman

-


10 DEC 2024 AT 22:02

जिंगदी में, मुझे ऐसा कुछ भी नहींं चाहिए जिसपे किसी और का भी हक हो ।
फिर चाहे वो इंसान हो या फिर सामान ।
- सुman

-


18 OCT 2024 AT 9:57

जब आप चाँद🌝 छिपने से लेकर सूरज🌞 निकलने तक का सफऱ करो.........
सुman

-


3 OCT 2024 AT 22:14

Life का सबसे बड़ा comeback
खुद से खुद के लिए खुशी ढूँढना ।
-सुman

-


10 AUG 2024 AT 12:55

कितना समेटूं‌‌‌‌‌‌‌‌ तुझे ये जिंदगी,
जितना भी समेटूं, तु बिखरती हिं जा रही है ।
-सुman

-


9 AUG 2024 AT 20:00

शादीशुदा होकर भी किसी से इश्क़ करना,
कितना मुश्किल है।
हम उसके हो भी नहींं सकते और उसके बिना रह भी नहींं सकते।
.
.
.
.
.
.
किसी की कहानी मेरी जुबानी............
-सुman

-


9 AUG 2024 AT 19:19

लोग कहते हैं की प्रेम सा पवित्र कुछ भी नही,
लेकिन जिसने भी प्रेम किया,
उसे चरित्रहिन इत्यादि जैसे शब्दों से हि तो नवाज़ा गया।
-सman

-


9 AUG 2024 AT 17:59

प्यार
वो इस कदर हमसे प्यार करते हैं
मेरे सामने बैठ कर, किसी ओर की बातें करते हैं।
ना अपनी परेशानी हमसे साझा करते हैं,
और ना हिं मेरी परेशानी समझते हैं,
वो इस कदर हमसे प्यार करते हैं ।
-सुman

-


7 AUG 2024 AT 9:19

दुःख तो तब होता है जनाब,
जब हम आपके शहर में पहली बार आये,
और आप हाल-चाल भी पूछना मुनासिब न समझे।
-सुman

-


2 AUG 2024 AT 20:02

अगर आप गंगा सी पवित्र स्त्री पाने की इच्छा रखते है,
तब आप शिव के जैसा शिश पर बिठाने की क्षमता भी रखे।
-सुman

-


Fetching Suman Quotes