Ankush Mishra  
262 Followers · 313 Following

शायरी लिखना मेरा शौक है
दिल मेरा बिल्कुल सही सलामत है

रीवा बघेलखण्ड
Joined 21 May 2020


शायरी लिखना मेरा शौक है
दिल मेरा बिल्कुल सही सलामत है

रीवा बघेलखण्ड
Joined 21 May 2020
19 SEP 2020 AT 16:27

हालात बदल जाये तो क्या भला लगता है
बहलाने के लिए भी मन कहा लगता है
ज़िसको दिल से लगाकर रखा था वर्षों से
ओ छोड़ कर चला ज़ाये तो बुरा लगता है

-


5 JUL 2020 AT 9:51

तुम्हारी य़ादें इस दिल मे हमेशा रहेगी
हर मौसम मे हवायें अब तो चलेगी
चाहे तुम मेरे लिए हमेशा नफरत ही रखो
तुम्हारे लिए दुआये दिल से हमेशा रहेगी

-


4 JUL 2020 AT 21:10


काटों सी ज़िन्दगी मे फूलों का व्यापार करता हूँ
ओ मुझसे प्यार करती है मै उससे प्यार करता हूँ

-


22 MAY 2020 AT 8:20

एक दिन था ओ भी जब हम हँसते रहते थे
छोटी छोटी बातों मे भी हम लड़ते रहते थे
दिन गुजरा और साल भी गुजर गया
ओ कोई और ही दिन थे जब हमारे चर्चे रहते थे

-


21 MAY 2020 AT 22:59

मैं चलते-चलते इतना थक गया हूँ, चल नहीं सकता,
मगर मैं सूर्य हूँ, संध्या से पहले ढल नहीं सकता

-


31 MAR 2021 AT 21:56

तकलीफ यू है की बताने से नहीं जायेगी
जिकर उसका करूँगा तो रात भर सताएगी

-


18 FEB 2021 AT 6:42

जीत की ज़िद और हार का डर चलता रहेगा
तुम्हारा भाई हार नही मानेगा मेहनत करता रहेगा

-


18 FEB 2021 AT 6:27

लड़ेंगे हम आखिरी सांस तक जान की बाजी लगा देंगे
जो उंगलियाँ उठाते हैं किरदार पे उनको जीत का मंजर दिखा देंगे

-


12 FEB 2021 AT 16:13

जिस रास्ते से चलना मुनासिब ना हो
उस रास्ते से फिर दुवारा हम नही जाते
कभी आओ मिलो पास से भी मुझसे
हम दूर से उतने अच्छे नजर नही आते

-


8 DEC 2020 AT 10:44

कभी तो चाय पर भी बुलाया जाय मुझको
बाते जो है दिल मे बताया जाय मुझको

-


Fetching Ankush Mishra Quotes