हालात बदल जाये तो क्या भला लगता है
बहलाने के लिए भी मन कहा लगता है
ज़िसको दिल से लगाकर रखा था वर्षों से
ओ छोड़ कर चला ज़ाये तो बुरा लगता है
-
दिल मेरा बिल्कुल सही सलामत है
रीवा बघेलखण्ड
तुम्हारी य़ादें इस दिल मे हमेशा रहेगी
हर मौसम मे हवायें अब तो चलेगी
चाहे तुम मेरे लिए हमेशा नफरत ही रखो
तुम्हारे लिए दुआये दिल से हमेशा रहेगी-
काटों सी ज़िन्दगी मे फूलों का व्यापार करता हूँ
ओ मुझसे प्यार करती है मै उससे प्यार करता हूँ-
एक दिन था ओ भी जब हम हँसते रहते थे
छोटी छोटी बातों मे भी हम लड़ते रहते थे
दिन गुजरा और साल भी गुजर गया
ओ कोई और ही दिन थे जब हमारे चर्चे रहते थे-
मैं चलते-चलते इतना थक गया हूँ, चल नहीं सकता,
मगर मैं सूर्य हूँ, संध्या से पहले ढल नहीं सकता-
तकलीफ यू है की बताने से नहीं जायेगी
जिकर उसका करूँगा तो रात भर सताएगी-
जीत की ज़िद और हार का डर चलता रहेगा
तुम्हारा भाई हार नही मानेगा मेहनत करता रहेगा-
लड़ेंगे हम आखिरी सांस तक जान की बाजी लगा देंगे
जो उंगलियाँ उठाते हैं किरदार पे उनको जीत का मंजर दिखा देंगे
-
जिस रास्ते से चलना मुनासिब ना हो
उस रास्ते से फिर दुवारा हम नही जाते
कभी आओ मिलो पास से भी मुझसे
हम दूर से उतने अच्छे नजर नही आते
-
कभी तो चाय पर भी बुलाया जाय मुझको
बाते जो है दिल मे बताया जाय मुझको-