मेरे पास बैठ कर मेरा हाल तक ना पूछा
मैं कैसे मानलु मेरे दूर जाने पर वो रोया-
Jannat Yogesh Singh
23 Followers · 6 Following
Joined 25 January 2020
16 SEP 2021 AT 2:26
16 SEP 2021 AT 2:25
किसी को तकलीफ देना आसान है
पर
उस तकलीफ मैं जीना का राज,
बस उसी के पास है-
16 SEP 2021 AT 2:23
अच्छा हुआ जो तुमने
हमें तोड़ कर रखा दिया
वरना मैं तो कब का उसे अपना मन चूका था-
16 SEP 2021 AT 2:21
अपने हर लफ्ज़ो मैं, उसी का नाम लेते है
रहे खामोश वो, तभी तो हम उदास बैठे है-
16 SEP 2021 AT 2:20
हक़ से अगर खिलता कोई तो ज़हर भी खा लेते
पर खैरात मैं मिले तो पानी (दारू) भी ना पिए-
7 JUL 2021 AT 19:30
तुझको देखा तो फिर उसको ना देखा मैंने,
चाँद कहता रह गया मैं चाँद हूँ मैं चाँद हूँ।-
6 JUL 2021 AT 21:00
यूँ तो हालात पहले जैसे ही है......
हां मगर तुम साथ होते तो सब संभाल लेता मैं ||-
4 JUL 2021 AT 17:31
तुझमें और मुझमें फर्क
सिर्फ इतना है....
तेरा कुछ - कुछ हूं मैं
और मेरा सब कुछ है तू |-