मुद्दतों चलते रहे हम सहरा में इक उन्वान के खातिर
फिर डूब गये बहर में इक अन्जाम के खातिर
तग़ाफुल वक़्त रहा और सुकून भी ना पाया कहीं
वक़्त-ए-ज़िन्दगी गुज़र गयी फक़त इक नाम के खातिर
-
जिंदगी में तकलीफें और मुश्किल है l
हमेशा वक्त की कीमत बताती है ll-
अपनों के साथ वक़्त का पता नहीं चलता ,
वक़्त के साथ अपनों का पता चला जाता है !-
मानते हैं..सब ठीक हो जाएगा.. मगर थोड़ा वक्त लगेगा.. और वक्त और हालात के साथ हम भी बदल जाएंगे और फिर सब ठीक ना भी हुआ तो ठीक ही लगेगा..!
-
Suno Jaan 🥰
तुम थोड़ा वक्त दे दो ना मुझे,तुमसे मुझे मिलना है ,
फुरसत भरे लम्हों में,अपना हाल-ऐ-दिल कहना है ।।💞-
Wqt p wqt bdlte Dekha h
Aftab ko har sham dhalte Dekha h
Zindagi ne dikhaya Kuch khel esa
Ankhon mei ansuu
Or khud ko sambhlte Dekha h...-
इक ऐसा भी वक़्त था,
जहाँ यादें
सफर में ही
बन जाया
करती थी.....
ना कि,
यादें बनाने के लिए
सफर करना पड़ता था....!!-
वक्त के साथ
सब कुछ बदलता है
जनाब
बीतते वक्त के साथ
प्राथमिकताएं बदल जाती हैं
बदलता है प्रेम
हालात बदलते हैं
जज्बात बदलते हैं
समर्पण और
एहसास बदलते हैं
जीवन लगने वाले एहसास
बीतते वक्त के साथ
गैर जरूरी लगते हैं
लाखों जद्दोजहद के बाद
जो पाया है
बीते वक्त के साथ
वो मामूली लगते हैं ...!
सब कुछ बदलता है
शाश्वत है जो
चिरंतन है जो
वह है बस
बीता हुआ वक्त
वो बीते हुए
मार्मिक, सुखद पल...!!-
Mere sath Beth ke wqt bhi roya ek din bola banda toh tu thik hai
main hi karab chal raha hu-