Paid Content
-
वो क्या खूब तक़दीर होगी !!
जिसमे तेरा नाम लिखा होगा....
वो कितने हसीन हाथ होंगे !!
जिन हाथों मे तेरा हाथ होगा....
अरे उस नाम के क्या कहने !!
जिस नाम के साथ तेरा नाम जुड़ा होगा....
वो जनाब भी क्या जनाब है !!
जिससे तुम्हे इश्क़ होगा....
मैं उसे खुशनसीब लिखूं क्या ??
जिसके लिए तुम्हारा दिल धड़कता होगा....
सोचता हूँ !! के जिसे तुमने चुना है !!
वो तो कोई चाँद ही होगा....
ये दुनिया कोयले की खान है !!
और वो इस खान मैं इकलौता हीरा होगा....
जिसे तुमने पन्हा दी है अपनी ज़िंदगी मे !!
वो सच मे कितना खुशनसीब होगा....
मुझे तो लगता है !
वो कोई फरिश्ता ही होगा....
!!!!-
उनकी हर खुशियों को
उनकी हर ख्वाहिशों को
एक परिवार का सदस्य
उन्हें अलविदा कह जाता है
-
मेरी डायरी के...
पन्नों पे ये पीलापन कैसा..?
लगता है...
तुम्हारी कविताओं से मिलने से पहले ..
इन्होंने उबटन मला है..
©LightSoul-
ज़िंदगी का कुछ नहीं पता जनाब
कोई गिले-शिकवे हो तो बता दीजिए
बाद में पछतावा ना हो
यह दूरियां मिटा लीजिए-
मुझे तोहफे में कभी घड़ी मत देना
अपनी कलाई में उसे सजा न पाऊंगी
जब भी उसकी तरफ देखूंगी
तो उसकी यादों में ही उलझ जाऊंगी !!-
मैं ख्वाब
तू ताबीर जिसकी,
मैं रास्ता
तू मंजिल जिसकी,
मैं शायर
तू नज़म जिसकी,
मैं दीवाना
तू आशिकी जिसकी,
मैं बारिश
तू बूँदे जिसकी,
मैं नयन
तू पलके जिसकी
मैं बादल
तू बिजली जिसकी,
मैं सागर
तू लहरे जिसकी
मैं सावन
तू शिव जिसकी,
मैं जिस्म
तू रुह जिसकी!!!-
जीवन में मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ता है
यह इंसान पर निर्भर वो किस तरह लड़ता है
अपने आप को ठोस बनाओ रहो निडर
" आत्महत्या "नहीं है मुसीबतों का हल !!!-