Instrumental Delight   (Instrumental_ delight)
5.0k Followers · 143 Following

read more
Joined 12 June 2019


read more
Joined 12 June 2019
24 APR AT 22:51

इंतजार तेरा, वजह है फखत जीने की
और मिलोगी तुम, फखत वजह इंतजार की

-


8 MAR AT 16:24

तू है तो इश्क है
इश्क का होना भी तुझसे है
रूठे भी तो रूठे कैसे
पर रूठना भी तो तुझसे ही है

-


5 MAR AT 13:22

नीलाम ना होते
तो फरेब होता
हिज्र ने, इश्क को
बाजार बना डाला

-


16 FEB AT 9:34

पढते है वो
तो लिखने का शौक हमें हो गया,
अहसासो को
हर्फ मे उतारने का हुनर हो गया,
यों ही नहीं
इर्शाद करते नज्म महफिलो में,
खामोशी में
तौसीफ़ से उनकी उंस हमें हो गया!

-


16 FEB AT 1:02

मिलने हमसे
बस पल को ना आना,
ठहर जाए वक्त
इल्जाम फिर हम पर ना लगाना,
छुए तुझे
गर बारिश मयस्सर हो जाए,
बदलते मौसम का
इल्जाम फिर हम पर ना लगाना

-


16 FEB AT 0:28

एक मुद्दत बाद छुआ जो तुझे
वो लम्हा फखत ख्वाब सा लगा
ख्वाबो से अब इश्क हो गया हमे
इश्क में ऑख लगना पर दुरूह हुआ

-


23 JAN AT 13:34

इश्क की बाहों में सिमट कर देखा
ये दुनिया कितनी छोटी लगती है

-


23 NOV 2024 AT 22:29

इश्क़ करते हो
तो वक्त क्यों नहीं जताने का
जताते हो हक जो
तरीका आता नहीं तुम्हें मनाने का

-


9 NOV 2024 AT 22:20

मुहब्बत में फख़त दो दिल मिलते है
पर दोस्ती में जिंदगी अहसासों में घुली

-


7 NOV 2024 AT 23:14

कही मेरा दिल सफेद तो नहीं
तेरे रंगे रंग उतरते ही नहीं

-


Fetching Instrumental Delight Quotes