ठहरता तो वक़्त भी नहीं..
फिर, तुमने भी कोई गलती नहीं की...!
-
वो टाइम लैप्स में खिलते हुए फूलों के जैसी इक,
ज़रा स्माइल करके कोई छोटी सी ही क्लिप भेजो।-
बीता हुआ समय घटी हुई यादों का एक बसरा होता हैं
आने वाला समय घटित होने वाली कल्पनाओं का सागर है
क्यों जीता हर इंसान आगे - पीछे
समय है जब अपनों के साथ जीने का ।-
If time can change the position of every atom of me
Change in people and their priorities
Never matter.-
वक्त बेवक्त जो इत्तफ़ाक बनते हैं,
उन्हें समजे नहीं जाते..
सिर्फ अपनाए जाते हैं।-
सामने समुद्र है तो क्या, तूफान भी अगर है तो क्या
तिनका नहीं तुम, ढांढस अपार लिए बस चलते रहो!
"जो बीत गई सो बात गई" तुम वर्तमान, तुम भविष्य,
यात्रा का यह सामान बांध, भूत को पछाड़ चलते रहो!
-
I observe time lapse everytime I see the sun vanishing off the horizon and fading off another opportunity it gave.
-
For the amount of Sleep I lose thinking of you.
I should go back in time.-