Be Entrepreneur
एक बार रतन टाटा से पूछा गया कि अगर आप BMW खरीदना चाहते हो तो कितना समय लगेगा?
रतन टाटा बोले - 5 साल
INTERVIEWER- इतनी देर क्यों आप तो अभी खरीद सकते हैं
रतन टाटा बोले BMW एक बहुत *बड़ी कंपनी* है।-
मुझे यूं दिलासा मत दिलाओ ,
मुझसे यूं उम्मीद की आस मत करों।
करना वही पड़ेगा जो मन चाहेगा ,
साथ होने से क्या फर्क पड़ेगा।🙏
-
*सफ़र–ए–मंज़िल*
कोई चला पैरो से
तो कोई पर से
मिलना ही पड़ेगा रब से
तो क्यों फिर हमारी राहें है अलग सबसे-
कृष्ण के उपदेश, ईसा की सीख
नानक के गुरुमंत्र, अला की नसीहत
सबको सिखाए एक ही गीत
साथ रहें तो तूं और मैं क्या,
हुए अलग तो तूं क्या और मैं भी क्या।-
You can't break anyone's dreams..
Our dreams are vulnerable....
No one has stopped and diverted
Dreams are a path of success...-
महिलाएं कमज़ोर होती है क्या? नहीं !! फिर भी महिलाएं आज इतनी पीछे क्यों? क्या सरकार ख़राब है या हम....अब बात जब ' हम ' पर आ गयी है तो हम सिर्फ ' हम ' नहीं है , "हम" बोले तो मैं,आप और आप भी! जी हाँ, हर इंसान चाहे वो पुरुष हो या महिला बराबर जिम्मेदार है । आज पूरी दुनिया की सहानुभूति महिलाओं को और ज्यादा कमज़ोर बना रही है ... आज महिला खुद दबना चाहती है, पता नहीं क्यों! आज हर जगह भेदभाव किया जा रहा है ...आज की दुनिया में केवल दो अक्षर "LADIES FIRST" ...बस हो गया न भेदभाव ....!
-
क्यों वक्त⏰ को यूंहीं बदनाम किया
कि वक्त नहीं था तुम्हारे वक्त 🤵,
वक्त तो मेरा था कि तेरा
साथ वक्त ⏰रहेते छुट 💔गया ।-
जी लिए उनके लिए जो
जी नहीं सकते हमारे लिए
अब जीयेंगे अपने लिए
क्या जरूरत कोई और जिये हमारे लिए ।-