A moment of Lust
is more than enough
to shatter
years of Trust-
बेचती हूँ अपने जिस्म को महज रोटी के लिए।
सोती हूँ सैकड़ो के साथ घर चलाने के लिए।
न जाने क्यों ये दुनिया मुझे तवायफ़ बोलती है,
कभी कुछ भी तो नही किया हवस मिटाने के लिए।
ख़ुद की भूख मिटाने के लिए ज़माने को सुख दिया मैंने,
कभी नकाब नही पहना अपना सच छुपाने के लिए।
तुम क्या जानोगे मेरा दर्द, खून के आँसू रोती हूँ मैं भी,
कोई भी तो नही आता मुझे कभी चुप कराने के लिए।-
// सील //
हां , सही सुना आपने,
मैं एक सील हूं...!!
// Read in Caption...-
कागज सा शरीर,
और कलम सी ये साँसें
इक दिन ऐसा गजब हो जायेगा।
एक चलते-चलते रुक जायेगी
दूजा मिट्टी में मिल जायेगा।।-
दोस्तों वक़्त से बड़ा गिरगिट कोई नहीं,
कभी किसी का अच्छा तो किसी का बुरा..
वक़्त को सिर्फ़ वही समझ पाया है,
जिसने अपना सारा वक़्त गवां दिया हो!!-
A difficult thing in this world is to embrace truth as it has thorns.
-
धर्म से विविध मानवता है;
आज फिर से हमने अपना कर्तव्य को निभाया,
इस मुश्किल घड़ी में हमने आशा का ज्योत तो जलाया ।-
Life could be something without love,
but it is nothing without friends.-
"मेरे_अनकहे_शब्द_💔" पढ़कर ऐसा '𝗙𝗲𝗲𝗹' होता है,
जैसे मेरा 'ब्रेक-अप' हुआ हो,
पर बहुत मेहनत से लिखने के बाद मुझें याद आता है,
मैं तो अभी तक '𝗦𝖎𝖓𝖌𝖑𝖊' ही हूँ..✍️-