QUOTES ON #SUNO

#suno quotes

Trending | Latest
3 MAY 2022 AT 14:37

यूँ तो आज तक तुझे ही देखना रहा है;
मगर अब तुझे देखेंगे, वो आखरी बार होगा।

-


28 APR 2019 AT 19:45

सुनो...
ये "जान" लो तुम...
कि मेरी "जान" हो तुम...

-


28 DEC 2018 AT 16:29

Suno
Khud se itna dur mth karo
Ki koi aur pass bula le

-


9 APR 2020 AT 16:07

उन से कह दो
अपनी ख़ास हिफाज़त किया करे
बेशक साँसे उनकी है पर जान तो मेरी है

-


19 MAY 2020 AT 18:38

दुनिया की भीड़ में,
तुम कहीं खो न जाना।

-


20 MAY 2020 AT 23:07

सुनो..
अगर याद आए मेरी तो मुड़के वापिस मत आना,
दोबारा वापिस आके मेरी मुश्किलें मत बढ़ना,
फिर से आ के मुझे प्यार के लिए मत तड़पाना,
उन आसुओं के मंज़र को फिर से याद मत दिलाना,
तुझे भुला कर पार किया है ये दुखों का दरिया...
अब किनारे तक पहुंचने से पहले ये नईया मत डुबाना..!!!

-


19 MAR 2021 AT 0:11

सुनो! मुझे न बात-बात पर यूँही गुस्सा आ जाता हैं,
तुम मुझे हर बार अपने प्यार से मना लोगी क्या?1

सुनो! मैं अपनी भावनाओं के सागर में अक्सर डूबने
लगता हूँ हर बार तुम मुझे डूबने से बचा लोगी क्या?2

सुनो! बेवजह ही मेरा ये बावरा सा मन बेचैन हो जाया
करता हैं बेवजह, तुम मेरा सुक़ून बन जाओगी क्या?3

सुनो! मुझे हर वक़्त मेरे कल का ख़्याल सताता है,
तुम मेरा आज बन कर, मेरा कल सँवार दोगी क्या?4

सुनो! मेरे पास खुद के लिए भी वक़्त नही रहता है
आजकल, तुम मेरे साथ मेरा इंतज़ार करोगी क्या?5

सुनो! मैं बहुत आगे जाना चाहता हूँ इस ज़िंदगी में,
तुम हर एक राह पर ताउम्र मेरी हमराह बनोगी क्या?6

सुनो! 'एकतन्हामुसाफ़िर' हूँ जो अकेले ही चल रहा है
'सफ़र-ए-ज़िंदगी' में, तुम मेरी हमसफ़र बनोगी क्या?7

सुनो! मैं इंतज़ार में हूँ मेरे वक़्त के आने का मूदत्तों से,
तुम साथ में मेरे, हमारे वक़्त का इंतज़ार करोगी क्या?8

-


12 JUL 2020 AT 14:16

सुनो.....
हमेशा के लिए अपने पास रख लो ना मुझे
गर कोई पूछे तो कह देना🤍दिल है मेरा

-


21 MAY 2020 AT 20:35

Suno_Jaan
अब तो कर लो ना ,🤗
मेरी Feelings को Read You ,💞
You don't know baby, 👈
How Much I Need You ..💏💏

-


27 MAY 2020 AT 21:34

Suno jaan 🤗
मैं मोहब्बत का कोई हिसाब-किताब नहीं रखता हूँ ,
महज इतना पता है याद तुझे मैं बेहिसाब करता हूँ..!!

-