QUOTES ON #SPEAKUPFORSSCRAILWAYSTUDENTS

#speakupforsscrailwaystudents quotes

Trending | Latest
2 SEP 2020 AT 22:38

भर्ती निकले तो इम्तेहान नहीं,

परीक्षा हो तो परिणाम नहीं।

परिणाम निकले तो joining का नाम नहीं,

आखिर क्यों युवाओं का सम्मान का नहीं।

#speakupforsscrailwaystudent

-


1 SEP 2020 AT 19:06

आज़ादी के बाद सिर्फ एक ही चीज़ पर महँगाई का असर नहीं हुआ… वो है हमारे 😏 कुछ नेता… पहले भी 2 कौड़ी के थे आज भी 2 कौड़ी के ही हैं।

-



हम युवा हैं साहेब ।
हमारे दिल, दिमाग और #मन_की_बात एक ही है...
- रोजगार
#SpeakUpForSSCRailwayStudents
#sscdeclarecglresults
#BOYCOTTSSCCHAIRMAN

-


4 SEP 2020 AT 19:48

अनपढ़ नेता घूम रहे हैं- महंगी-महंगी कारों में ,
डिग्री लेकर रिक्शा खींचें,आज युवा बाजारों में!
#SpeakUpForSSCRailwayStudents
#NTPCEXAMDATE


-


1 SEP 2020 AT 21:23

वो सुकू की डोर।।
नयनन में अश्क बाँधो के ओर।
अंजुर की पकड़ पड़ी ढीली।
मेरे चाह से वो विरह की ओर।
क्यों बढ़ चले ना खबर ना गौर।
अंदाजन अब इश्क़ नहीं या बदला दौर।
मेरे हाथों से दूर वो सुकू की डोर।।

-


25 SEP 2020 AT 14:24

लिखने बैठा जब सरकार के ख़िलाफ़
कइयों ने उसके पेज फाड़ दिए
कलम तोड़ दी गयी
मिलकर बहुतों ने हाथ काट दिए

-


18 SEP 2020 AT 21:46

गाँधी जी के तीन बन्दर
मिलकर करते देखो जय-जय कार,
अंधा बोला मैं न्यायालय
मूक मीडिया, बहरी हो गयी सरकार..

-


31 AUG 2020 AT 21:57

अरे सुनो!
तुम किसी और से इश्क़ कर लो,
ये निकम्मी सरकार रेलवे का एग्जाम ही नहीं करा पाएगी!
🙏
#SpeakUpforSscRailwayStudents

-



जो भी हो इस बार

' मन की बात '
दिल को लगी है !!

-