वो "सूरत" पे बयान कहाँ देते हैं...
जो "सीरत" पर ध्यान देते हैं...
-
मत कर किसी की सूरत से प्यार
वो तो आज ना कल बदल जाएगा
करके देख किसी की सीरत पे एतबार
तेरा हर पल संवर जाएगा
-
हमारा चाहने का तरीका थोड़ा अलग है
हम सूरत पर नहीं सीरत पर मरते हैं-
आईना गवाह हैं..नजर आती हैं दीदार खुद की,
गर मस्जिद बनाएं बैठे हैं "सीरत" को तो, ये आईना भी झुठा हैं...🍃🍃
-
वो मैं ही था..जिसके कारण वो मशहूर थी
वरना उसको चाहने वाले और भी थे
.
वो मैं ही था.. जिसके कारण उसके चर्चे थे
वरना हसीनायें शहर में और भी थी
.
वो मैं ही था..जिसे उसकी सीरत से प्यार था
वरना सबको सिर्फ उसके जिस्म की चाह थी-
मतलबी जमाना हैं,
दिखावे का शहर है ....
ये दुनिया दिखाती शहद है,
पिलाती जहर है....-
Sirat ki khubsurati kya jane...🙂❤️
Ye surat ke bhikhari log...😑❤️-
दादा जी
गर हैसियत कोई जांचे उनकी तो पाए हमेशा कि,
चहुँओर ही उनके नायाब सीरत का बोल-बाला है।
फ़क़त फ़ाक़े में गुजारे हैं उन्होंने कई शाम ही मगर,
सारे रिश्तों को उन्होंने अमीर दिल से संभाला है!!-