तेरा...
चेहरा
-
सीरत उपाध्याय
305 Followers · 1 Following
कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन" 🌷
Joined 27 May 2025
25 JUN AT 13:44
इश्क छाया कब तलक होश ना अब दिल को
चैन मिला दर्द मिला हमदर्द मिला इस दिल को
वो जानते है के हम चाहते हैं उन्हें
ये नहीं जानते कि क्यों चाहते हैं उन्हें
इतना वो जान जाते शायद जुदा ना होते
हम युँ तन्हा ना रहते इस तलक ना रोते
होकर मजबूर वो यों दूर चले गए
"बहुत प्यार करते हैं हम आपसे " चंद लफ्ज़
हमारी जिंदगी........हमे कह गए
वो बेवफा नहीं हमसे रुसवा नहीं
फिर वो किस वजह से दूर हो गए
सुना है उनकी तकदीर इक खुशनसीब है
किसे दोष दे....किसकी क्या गलती
ये सब अपना-अपना नसीब हैं
एक 'मासूम सा चेहरा' आज भी याद आता है
किसी ने सच ही कहा है
जो हँसाता है...वही रुलाता है
वो जहां भी रहे खुश रहे आबाद रहे
सच्चे दिल से यही फ़रियाद करते हैं
जिंदगी में उन्हें हर पल खुशियाँ मिले
क्योंकि हम उन्हें 'बहुत याद करते हैं
इक नजर...................प्यार भरी-