-
Excuses don't offer you a shelter,
they just hide you from reality for some time.-
निर्भया की माँ
करवट बदल-बदल कर अब तक सोई नहीं वो
जाने क्या ऐसी बात थी की अबतक रोई नहीं वो
आँखें तक रही थी दरवाज़े को
कान उसकी सुन रही थे सारी आवाज़ें को
इतनी रात को वो लेती थी खर्राटें
लेकिन आज कर रही है खुद से ही बातें
बार बार देख रही है अपने फ़ोन को
क आखिर अबतक क्यों नहीं लौटी
जाने किस हाल में होगी उसकी बेटी
जाने उसका दिल ऐसे क्यों घबराया था
अभी कल ही अख़बार के एक खबर ने डराया था
उसने खुद को कोसा अब क्यों पचता रही हो
बाहर जाते वक़्त ही पूछना था की बेटी कहा जा रही हो
जिस माँ ने ख़्वाब हज़ारो अपनी बेटी के लिए बुना होगा
क्या हाल हुआ होगा उसका जब उसने अपनी बेटी का हाल सुना होगा.-
Shelterless people bears the fear of death in winter.
(Read Caption)-
"Mumma, if Santa comes for
for all, why not for me?"
"That's because we don't have a
chimney my son. If we had
shelter over our heads,
he'd gift you a Bugatti."-
And we died.....
'''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''
I got my humble abode
the moment i got you
Remember that mirror
in which i first saw you
& the way i'd shed tears
with flowing eyes of you
& the day i harmed you
for this transient world
The moment i had left,
a dead shelter were you
Now i'm striving again,
to be shelled within you
-
Never be the person
Who knows nothing,
Craves to be great,
And doesn't make a single effort.-