एक शायर से तुम उसके राज़ ना पुछो,
वो कल खुद लिख देगा, बस तुम आज ना पुछो...-
Khaalipan se nahi,
sath se dar lagta gai...
Teri naarazgi se nahi,
teri mashgooliyat par shaq lagta hai.-
Koi Shayaraa nahi,
teri deewani hu mai...
Jo behta hai mere dard me teri aankhon se
Vo paani hu mai....!!-
जब रंग मोहब्बत का चढ़ता है,
तो ख्वाहिशे शौकीन हो जाती है।
वादियां हँसीन और फिज़ाये संगीन हो जाती है,
दिल में चेहरा सिर्फ दिलबर का होता है ,
और सारी दुनिया रंगीन हो जाती है।
इश्क़ में मेहबूबा के दीवाने इस कदर मगरूर हो जाते है,
दुनिया के लिए अज़िब और आशिकी में अज़िज़ बनकर,
सारी दुनिया में मशहूर हो जाते है।-
इन्तजार भी हमने आपके इनकार का किया था
एक बार बस एक बार,
इजहार तो करने दिया होता ।।
-
Tumhare Pairon Ki khakh Utha Kar
Surma Lagaun...!!!
To Mano Gay Ulfat Hai ?
"Ala Rasi"-
लिबास अगर सफेद हैं तो संभल-संभल के चलिये,
यें तोहमतों की दुनियाँ है यहाँ दाग बहुत जल्दी आते हैं..-
नसीब के आगे किसी की नहीं चलती,
लेकिन याद रखना, बाहों में
चाहे जो भी आए,रूह में हमेशा,
वही रहेगा जो दिल में समाया होगा !!!
😊❤️💯🥀-