मोहब्बत की दुआओं में असर हो ना हो
इनकी बद्दुआएं बड़ी असरदार होती हैं,
और जब इनका असर दिखना सुरु होता है
तो जिन्दगी दर्द से कराह उठती है...-
Ha kahti hu mai khud ko pagl...
Kuchh aisa likhun... read more
2021 : न जाने वाले से कोई शिकवा
2022 : न आने वाले से कोई उम्मीद
बस इसी प्रकार हो रहा अपना जीवन व्यतीत...
-
इंसान को अपने कर्मो के हिसाब यहीं देकर जाने होते हैं,
वो उपर स्वर्ग और नर्क जैसा कुछ नहीं होता...
-
ग़ीले शिकवे भी अपनो से किये जाते हैं जनाब...
और इस मामले में काग़ज और कलम के सिवा,
मेरा कोई अपना नहीं...
-
दुनिया कम उम्र का हवाला देती है हमें,
अब इसे कैसे समझाएं दर्द ये भी वाजिब है...-
बस यादें कैद हैं
कुछ अच्छी
कुछ बुरी
हाँ हमारी,
वो सारी
यादें कैद हैं...-
कल भी और आज भी
और कल भी तन्हाई ही रहेगी
हमारे साथ दूजा और कोई नहीं...-
बची ज़िन्दगी अब जिये कोई और
हमें ये क़फ़स अब गवारा नहीं होता,
जिस्म छूटे - जान छूटे और हो आज़ाद हम
इस मतलब परस्त दुनिया में एक और पल भी
गुज़ारा नहीं होता!!
-
कभी-कभी मैं शब्दों से खाली हो जाती हूँ,
लोग समझ नहीं पाते जब हालात मेरे
तो अक्सर खामोश हो जाती हूँ!!-