यूं तो मेरी हालत फकीरों से कम नहीं ।
लेकिन मेरा रुतबा भी अमीरों से कम नहीं ।।
मुझे पापा ने सिखाया है सच्चाई का हुनर।
इसलिए मेरी बातें पत्थर की लकीरों से कम नहीं।।
मुझे प्यादा समझ के चाल जल्दबाजी में न चलना।
मेरी चाल भी हुजूर वजीरों से कम नहीं ।।
मुझे पढ़ने जो बैठ गए तो उठा न जाएगा ।
मेरी गजल भी दोस्त जंजीरों से कम नहीं ।।
-
Khaalipan bhi kam hoga...
Jab kamyaabi mere haath mein hoga
Duniya bhi dekhegi jab ek rutba mere paas hoga
Jamaana bhi dekhega jab mera bhi naam hoga
Phir..... Kya Zindagi mein khaalipan ka saath hoga...-
Majburi wajha ho gyi meri khamoshi ki............wrna ek waqt mere naam ke khauf se hi shor hua krta tha
-
तू बातें ही कर, अपना रुतबा बात के बाहर है
हम क़दर करें, तेरी औक़ात के बाहर है-
माना कि तू BUSY है,
तो FREE हम भी नहीं।
LEVEL HIGH है तेरा,
तो रुतबा अपना भी कुछ कम नहीं।।-
रुतबा तो मेरा बुलंद कुछ कम ना था
पर रिश्तों की खातिर मैं झुकती चली गयी-
फितूर होता हैं हर उम्र में
जुदा जुदा..
खिलौने,माशुका,रुतबा
और फिर..ख़ुदा !-
राख की अंतिम परत तक देखा,
मगर अफसोस, वो रुतबा, वह गुरुर,
वो पद कहीं नजर नहीं आया
जिसकी घमंड में जिंदगी गुजार दी।-
●Hamara rutba auro ki 🗣 tarah nhi hain
Ki hum 👉 aapne dushmano ko 👥
Maaf kr de 🔥... hum apne dushmano
Ko ⚠️ ussi waqt maar dete hain ..●
-