राजस्थानी भासा जकै जकै रै पलै पड़े बो ही कॉमेंट करया ।
ठा तो पड़ै किताक राजस्थानी है Yourquote माथै ।
-
आंखें जैसे काली रात म चमकता सितारा
नाक म लुंग कोहिनूर सा लगे प्यारा-
वोटा हाळा दिन आग्या , वोटा रौ जौर दिखाणौ है ।
नेतावां नै हैलो पाड़ौ , मायड़भाषा नै माण दिराणौ है ।।-
नशो
क्यूं करो थे नशों,
क्यूं थे इण मायं बशों,
मा बाप थां सूं गणी आश लगाई,
छोड़ दो इणने इणरे माएं थांकी भलाई,
इणरे कारण रोज़ लड़े धणी अर लुगाई,
ओ नशों गणा घरां माएं आग लगाई,
नशा रा हालात अठे ईष्या है,
नशो बे नी करे जकाँ कने पिस्या है,
हेंग दिन तो तावड़े में कमावे,
शामरा 35 वाळो खाटियो पी'र आवे,
पिये जणे तो गणो मजो आवे,
पछे एक पग मारवाड़ दूजो मेवाड़ जावे,
पियां पछे खुद रा घर री पोळ खोल देवे,
बेने शुद नी रेवे हंगे ज्यूँ ई बोल देवे,
केवे लुगाई,
बापू कठे तू म्हाने परणाई,
एक तो दारूढ़ियो है धणी,
दूजी कमाई नी करे गणी,
"पारासरिया" रो तो भायां ओई केवणो है,
नशों थे छोड़ दो अगर जग में जीवणो है।-
-----------------------------------------------------
खम्मा घणी सा...
राजस्थान के निवासियों को
राजस्थान दिवस री घणी-घणी शुभकामनाएं-
मानवता रो धर्म निभायो है
भेदभाव नी जाण्यो है
हल्दीघाटी रो युद्ध में लड्या
रणधीरा वी सरदार बणया
वो मेवाड़ी सिरमौर सू
हल्दीघाटी रे किळा सू
ऐसा वीरा री ताकत नाप रिया
अपने अखियन सुं तौळ रिया
-
छोड़ दो मुड़कर देखना उनको,
जो तुमसे दूर जाया करते है,
जिनको साथ नहीं चलना होता,
वो अक्सर रूठ जाया करते है 😔-
!! IRFAAN KHAN !!
मर कर भी तुम सब में जिंदा रहूंगा अब
तुम्हारे बीच ना रहा तो क्या हुआ भगवान के पास रहूंगा अब
मलाल बस इतना सा है कि और खुशियां दे पाता आप सबको
और गम इस बात का है कि और प्यार जुटा पाता आप सबसे
❗❕मौत के घर एक दिन जाना है सबको आज नहीं तो कल जाना है सबको ❕❗
-