रामकंवार पारासरिया   (रामकंवार 'पारासरिया')
472 Followers · 17 Following

read more
Joined 7 December 2017


read more
Joined 7 December 2017

एक पल में वो आया और बर्बाद कर गया,
मौसम फिर से किसान को मुर्दाबाद कर गया।

-



तुम्हारे इस व्यस्त जीवन में मैं इतवार सा होना चाहता हूं,
तुम्हारे लिए मैं इस दिन तुमसे ज्यादा व्यस्त होना चाहता हूं।

-



आंख्या री थारे गोफण सूं,
म्हारै हिवड़ै रा तितर उड़ग्या।
देख देख न्हें थने बावळी,
बरस इक्कीस बीत गिया।।
न तू बोले प्रीत म्हारी,
न म्हे बोलूं तू प्रितड़ी,
थारी गळीयां में रैवण लाग्यो,
घर का न्हें म्हे छोड़ दिया।

-



पता है तुम हमें पसन्द करते हो,
बता भी दो तुम हमसे इश्क़ करते हो,
व्हाट्सएप की डीपी देखना तो पुरानी बात है,
नई बात यह है कि हर बहाने से हमें देखते हो।
पता है तुम हम पसन्द करते हो।।

-



क्या है जिंदगी

जिंदगी!
जॉब की सैलेरी है,
जो पूरी हो जाती है,
सैलेरी आने से पहले।
जिंदगी!
ट्रैफिक सिग्नल है,
जहाँ खड़ा होता है हरेक,
बस कुछ पल के लिए।
जिंदगी!
गाड़ी का इंजन है,
जितना दौड़ेगा,
उतना जलाएगा अपना ही ऑयल।
जिंदगी!
मौत के आने से पहले,
एक जीवन है,
बस एक पल में खत्म होने वाला है।

-



आईना कह रहा है मेरा सच,
पर मुझे तुम्हारे झूठ में खोना है,
तेरी यादों के तकिए गले लगाकर सोना है,
समंदर सा चुप रहकर, झरने के शोर से बस मुझे तेरा होना है।

-



तुम्हारे सजने सँवरने में रात दिन हो जाऊं,
तू कह तो तेरी जूड़े वाली पिन हो जाऊं।

-



गुजरे हुए वर्षो में फिर से,
कोई है जो मोहब्बत करेगा हमसे।
दरिया ए इश्क़ तैर कर ना जाना यहाँ,
कोई है जो खुद डूबेगा, डुबायेगा इश्क़ हमसे।

-



देखो सखियाँ गण जी(शिव) आया,
सासरिय देखो गण जी(शिव) आया,
गौर ने सखियाँ गण लेवण आया,
हर्ष मनाओ मंगल गावो आणे गण जी आया।

गौरा सुण हर्ष मनावे,
पियो म्हरो प्रदेश सु आवे,
रूप म्हरो गणो बढ़ावै,
गण गौर सु मिलण आवे।

सुण ज्यो गण जी शीश झुकावां,
थाणो गणो हर्ष मनावा,
पियो म्हाने वरदान देज्यो,
शिव पर्वता जियां में जोड़ो मांगा।

-



यही तो जिंदगी से है वादा

-


Fetching रामकंवार पारासरिया Quotes