Happy deepawali
-
🏘️ RISHIKESH
💙Delhi 💙
💓 Rajasthan 💓
मम्मी कह रही थी
कोई पसंद हो तो बता दो.."
मैंने कहा: "हाय सच्ची"
तो मम्मी ने कहा
हां उसकी भी टांगे तोडूंगी और तेरी भी"...!!!
😅😅-
❝एक दूसरे से बिछड़ कर हम ,
कितने रंगीले हो गये,
मेरी आँखें लाल हो गयी ,
और तेरे हाथ पीले हो गये।❜❜-
बड़ा खूबसूरत सा एहसास है..
कोई मेरे लिए कुछ लिखे पर
मेरा नाम ना लिखे.. 😌-
रात को सोते हुए
एक बेवजह से
ख़्याल आया,
सुबह ना जग पाऊ तो
क्या उसे ख़बर
मिलेंगी कभी..😔
-
तुम्हें मांगा है कितना....
कभी ये मत पूछना..
कभी आना मेरे शहर में
मंदिर के धागे अपने आप बता देंगे....-
यकीं था उसे, मैं उसका ही हूं,
फ़िर भी, उसने झिंझोड़ के देखा !!
जानती थी, गिर के टूट जाऊंगा,
फ़िर भी, उसने छोड़ के देखा !!
इल्म था उसे, मेरे दिल में है वो,
फ़िर भी, उसने तोड़ के देखा !!
मालूम था उसे, नस नस में है वो,
फ़िर भी, उसने निचोड़ के देखा !!-
इश्क अधूरा छोड़ रहे हो ?
ऐसे थोड़ी होता है
जोड़ के रिश्ते तोड़ रहे हो ?
ऐसे थोड़ी होता है
मेरे दिल के टुकड़े टुकड़े कर के बैठे हो
और अब उन टुकड़ों को जोड़ रहे हो ?
ऐसे थोड़ी होता है
-