Prashant Meena   (Bedu meena ❣️)
2.6k Followers · 2.0k Following

👨‍🎓MU👨‍🎓
🏘️ RISHIKESH
💙Delhi 💙
💓 Rajasthan 💓
Joined 12 January 2020


👨‍🎓MU👨‍🎓
🏘️ RISHIKESH
💙Delhi 💙
💓 Rajasthan 💓
Joined 12 January 2020
31 OCT 2024 AT 20:47

Happy deepawali

-


19 SEP 2024 AT 7:40


मम्मी कह रही थी

कोई पसंद हो तो बता दो.."
मैंने कहा: "हाय सच्ची"

तो मम्मी ने कहा
हां उसकी भी टांगे तोडूंगी और तेरी भी"...!!!
😅😅

-


18 SEP 2024 AT 9:34

❝एक दूसरे से बिछड़ कर हम ,
कितने रंगीले हो गये,


मेरी आँखें लाल हो गयी ,
और तेरे हाथ पीले हो गये।❜❜

-


10 SEP 2021 AT 8:54

Happy Ganesh chaturthi 🙏🙏

-


26 MAY 2021 AT 10:33

मान जा ना यार
4 दिन की ज़िंदगी हैं
और
तू 3 दिन से नाराज हैं 😞

-


16 MAY 2021 AT 10:29

बड़ा खूबसूरत सा एहसास है..

कोई मेरे लिए कुछ लिखे पर
मेरा नाम ना लिखे.. 😌

-


15 MAY 2021 AT 16:19

रात को सोते हुए
एक बेवजह से
ख़्याल आया,
सुबह ना जग पाऊ तो
क्या उसे ख़बर
मिलेंगी कभी..😔

-


10 MAY 2021 AT 8:56

तुम्हें मांगा है कितना....
कभी ये मत पूछना..
कभी आना मेरे शहर में
मंदिर के धागे अपने आप बता देंगे....

-


11 APR 2021 AT 9:13

यकीं था उसे, मैं उसका ही हूं,
फ़िर भी, उसने झिंझोड़ के देखा !!

जानती थी, गिर के टूट जाऊंगा,
फ़िर भी, उसने छोड़ के देखा !!

इल्म था उसे, मेरे दिल में है वो,
फ़िर भी, उसने तोड़ के देखा !!

मालूम था उसे, नस नस में है वो,
फ़िर भी, उसने निचोड़ के देखा !!

-


6 APR 2021 AT 9:03

इश्क अधूरा छोड़ रहे हो ?
ऐसे थोड़ी होता है
जोड़ के रिश्ते तोड़ रहे हो ?
ऐसे थोड़ी होता है

मेरे दिल के टुकड़े टुकड़े कर के बैठे हो
और अब उन टुकड़ों को जोड़ रहे हो ?
ऐसे थोड़ी होता है

-


Fetching Prashant Meena Quotes