QUOTES ON #ROMANTICISM

#romanticism quotes

Trending | Latest
9 DEC 2019 AT 22:55

Love is friendship
Love is romanticism
Love is action
Love is sorrow

Love is everything... Love you...♥️♥️

-


22 JAN 2020 AT 9:08

बारिश नहीं हुई
भीग गए हम ओस में
सबब है वो हसीना
जो आयी है पड़ोस में

-


7 SEP 2020 AT 21:46

Mere sapno mein ek cehra hai..
Jo tere cehre se milta h,
Mene dekha h..
Mere lehengy ka rang,
Tere sehre se milta h! 🙈💕

-


23 JAN 2021 AT 18:09

सूरज नदी के पेट में था,
मै थोड़ी नींद में था।
कि यकायक आंख खुली,
तो देखा! चांद जमीं पर था।
हां! हैरत में हूं बेबसी पहने,
रात के मुसाफ़िर को देख..
ये ख़ास नमी पहने।

-



Part-4 of Silly Love Story

तो कुछ दिन बाद,
उसने मिलने बुलाया,
थोड़ा ज्यादा ही इस बार इंतज़ार करवाया,
मैं भी काफी दिनों से था घबराया ।

वो आयी, थी चेहरे पर उसके उदासी छाई,
इससे पहले की मैं कुछ पूछता, वो शुरू हो गयी,
बिना रुके, बिना थमे, बस बोलती जा रही थी,
शायद मैं भी उसे सिर्फ सुनना ही चाहता था ।।

मैने फिर बीच मे उसे रोकते हुए पूछा,
आखिर अचानक से हुआ क्या,
इस बेरुखी की है कोई वजह क्या ??

उसने कहा, प्यार मुक्कमल हो हर किसी का,
ये जरूरी तो नही,
ये प्यार है, जिसे मिल जाये वो दिल का अमीर,
और जिसे ना मिले वो बन जाये राह का फ़क़ीर ।।

To be continued...


-


11 DEC 2020 AT 19:46

सर्द रातों में माहौल की गरमी से नवाजा उसने,
ख़ुद को खोलकर मुझको बांधा उसने।
हां! रात बड़ी कर, फ़िर सुबह ही उठाया उसने।
मैं तो थम सा गया था,
फ़िर दामन थामा उसने।
कांटो पर फूल बिछाया जिसने ,
हां! इश्क़ का जाम पिलाया उसने।

-


18 NOV 2020 AT 14:33

कि जो सवाल करते हैं न कि रूहानी मोहब्बत क्यों करते हो?
इसका क्या फ़ायदा होता हैं? उन्हें हम इसका मुनाफ़ा बताएँगे।1
बस तुम मुदत्तों बाद ही सही लेकिन बस एक दफ़ा मिल जाना,
हम ज़माने को मोहब्बत करने का एक नया सलीका बताएँगे।2

-



every night
i dream
of you and i
becoming we.

laughing like
two lovers
in a field
of sunflowers.

where i lean
in to kiss your lips
only to wake up
and realize
that some dreams
can never come true.

-


17 JUL 2020 AT 19:11

चूम लूं तुमको इस क़दर,
कि तुम भी बिखरने न पाओ।
मेरी ख्वाहिशें भी पूरी हो जाए,
और तुम भी संवरने लग जाओ।

क्या ऐसा हो नहीं सकता?
कि ये रात तुम मेरी बाहों में ठहर जाओ।
ख़ुद को मुझ पर लुटाकर,
मुझसे मेरा नाम ले जाओ।

-


2 OCT 2024 AT 6:30

उस ज़मीन को अक्सर चूम लिया करता
हूँ मैं जिस जगह पर वो क़दम रखती है।
सोचो उस शहर से मुझको कितनी मोहब्बत
होगी "अभि" जिस में मेरी सनम रहती है।

-