Raat hote he, 🌙chand ko dekhne ke liye betaab rehti hoon🌕
Chand ka chamaak he tumhara pehchan hai ❤️✨
Meri aankhon maine bohut sare logo ka tashveer hai
Par tumhare Chamaak main alaag jaadu hai,
Jahan baki sab dhundla nazar aati hai🌚♡-
इस पूर्णिमा के चांद से बरसते अमृत से हो तुम
मेरे खुशी - खुशी जीने की वजह हो तुम
ये पूर्णिमा का चांद भी लगे फीका - फीका। सा
जाना इस चांद से भी कहीं खूबसूरत हो तुम-
इस पूर्णिमा की रात
यहाँ चांद की छाँव में
हम आज फिर मिलेंगे,
इस चाँद के पूरा होने जैसे!
और इस चाँद के आगोश में
तुम्हारा आलिंगन मुझे मिले,
और मैं बस शून्य हो जाऊँ.....!!-
वो थी शुक्ल पक्ष द्वितीया का चांद
जो कई उम्मीदों, सपनों के साथ
तुम्हारी प्रेम की कलायें दिन प्रतिदिन बढ़ा रही थी
अंतर बस इतना था चांद भौतिक था
और तुम्हारा प्रेम उसके लिए आंतरिक
एक दिन वह भी पूर्णिमा की भांति
तुम्हारे लिए प्रेम से परिपूर्ण हो जाती है
-
उसके चेहरे की चमक के सामने सादा लगा
आसमान में चाँद पूरा था मगर आधा लगा-
तुम पूर्णिमा की खिली चाँदनी
मै अमावस्या की काली रात प्रिये,
तुम मम्मी का अनमोल प्यार हो
मै पापा की पडती लात प्रिये-
The full moon night is looking
very bright today and
the power of Lord
Buddha's aura is
making it more
glorious.
Happy Buddha Purnima..🌝🌕
Dr. Chitraa-
मेरा महबूब इस पूर्णिमा के चांद की तरह हैं,
महीने में एक बार ही आता है....-
You know why I am awake?
Yes I can't sleep for your sake.
Yet it's difficult to express.
The same feelings that
Are difficult to suppress.-