If your surname is 👉PANDEY 👈❤😎
You don't have a NAME❤-
अपनी आंख को अश्कों का इक दरिया बनाना है मुझे
ख्वाबों को तुझ तक पहुँचने का जरिया बनाना है मुझे-
हमको मुस्कुरा के कहना पड़ा सबकुछ ठीक-ठाक है
मैं करूँ तो मुजरिम, वो करें तो सारे गुनाह मुआफ है-
दिल की डोर जोड़ने के लिए घरवालो से तनोगे क्या?
नहीं है मेरा हमनवा तुम बताओ बनोगे क्या?
रास्ते में लड़खडाउ तो तुम संभाल पाओगे?
बन के गमों में साथी मेरा दर्द मिटाओगे?
नहीं चाहिए पल भर का साथ,जिंदगी भर निभाओगे?
और ये बताओ दुनिया वालो से मेरे लिए लड़ोगे क्या?
दिल की डोर जोड़ने के लिए घरवालो से तनोगे क्या?
-
हमको मुस्कुराकर ग़म सहने की आदत है
उनका हाल पूछना ही मेरे लिए अयादत है।-
हम आँखों में अश्क़ छुपा कर मुस्कुराये हैं,
वो सब जानते हैं तभी हमारे नज़दीक आये हैं।-
तमाशा कुछ ऐसा ........
तमाशा कुछ ऐसा कि,मैं समझ नहीं पाई?
मेरी रूह जली,जिस्म जली!दोनों का आंसू बहाl
इस जाति-धर्म के नाम पर,न जाने क्या-क्या हुआ? तमाशा कुछ ऐसा कि,मैं समझ नहीं पाई ?
बीच तालाब में था,वह डुबाने पर अड़ाl
इस इश्क को,भरे हुए हंसी कोl
गिराने पर था कबसे खड़ा l
मैं मरने पर तुली हूं ,उसको मोह कहां ज़रा?
तमाशा कुछ ऐसा,कि मैं समझ नहीं पाई ?
ना जाने कहां दफा हो चुकी,मेरी कुछ दी हुई मोहब्बतl ना जाने क्या गलती थी नजाकत से,
कि उसकी आंखों में धूल चढ़ा ?
तमाशा कुछ ऐसा कि,मैं समझ नहीं पाई!
चलो अदालत में,सच का फैसला होगा l
आने दो उसके दिल को, फिर से मुकाबला होगाl
ना चाहिए मुझे जीत,तुम ले जाओ अपनी जिंदगीl
बड़े वकील है तुम्हारे पास,बहाने की तरकीब भीl
मेरे हिसाब तो उस,खुदा से पूरा होगाl
पर आऊंगी वकालत में,तुम्हारे पत्थर दिल को सुननेl जिसे खुशी देना की कोशिश,दुबारा से फिर होगाl
विश्वास करो दिल का हिसाब तो,
मेरी जलती हुई गुलाब से पूरा होगाl
जो तुमने दी थी कभी वर्षों पहले,वहीं से अंत होगाl-
मालूम पड़ता है उन्हें अंदाज़ा नहीं इस बात का के
किस कदर उनकी हंसी ने दिल पे घर कर लिया है
कास वो इन खामोशियों के पीछे का सोर सुन पाते!!
-
I told the star about you ,
And now even the universe,
Cannot Stop Screaming
Your Name.-