पता उन्हें भी है के
धड़कने तेज हो जाती है
जब नज़रें हमारी उनकी
नज़रों से जा टकराती है
पर वो जताते ऐसे है मानों
उन्हें इल्म नहीं इस बात का-
Sayar.✍️
Instagram : pandey_g305
पता उन्हें भी है के
धड़कने तेज हो जाती है
जब नज़रें हमारी उनकी
नज़रों से जा टकराती है
पर वो जताते ऐसे है मानों
उन्हें इल्म नहीं इस बात का-
मालूम पड़ता है उन्हें अंदाज़ा नहीं इस बात का के
किस कदर उनकी हंसी ने दिल पे घर कर लिया है
कास वो इन खामोशियों के पीछे का सोर सुन पाते!!
-
बैठे थे यूही तो सोचा
कुछ लिखा जाए
कुछ वक़्त हो गया
इन निगाहों ने देखा नहीं आपको
बस आपका दीदार चाहते है
छोड़ो खैर वो तो मुम्किन नहीं
आप खुश रहें हम बस इतना चाहते हैं!!
-
ज़हन में हो तुम मेरे
तुम्हे भूले नहीं है
हा वो बात अलग है
तुम्हारा ज़िक्र नहीं करते
हम नहीं चाहते
किसी और को पता चले
किस कदर संभाला है
हमने इस धड़कती हुई चीज को!!-