Arun Pandey   (Arun Pandey)
100 Followers 0 Following

Sayar.✍️
Instagram : pandey_g305
Joined 16 October 2021


Sayar.✍️
Instagram : pandey_g305
Joined 16 October 2021
18 OCT 2021 AT 23:28

पता उन्हें भी है के
धड़कने तेज हो जाती है

जब नज़रें हमारी उनकी
नज़रों से जा टकराती है

पर वो जताते ऐसे है मानों
उन्हें इल्म नहीं इस बात का

-


17 OCT 2021 AT 22:16

मालूम पड़ता है उन्हें अंदाज़ा नहीं इस बात का के

किस कदर उनकी हंसी ने दिल पे घर कर लिया है

कास वो इन खामोशियों के पीछे का सोर सुन पाते!!

-


17 OCT 2021 AT 12:27

बैठे थे यूही तो सोचा
कुछ लिखा जाए

कुछ वक़्त हो गया
इन निगाहों ने देखा नहीं आपको
बस आपका दीदार चाहते है
छोड़ो खैर वो तो मुम्किन नहीं
आप खुश रहें हम बस इतना चाहते हैं!!


-


16 OCT 2021 AT 23:37

ज़हन में हो तुम मेरे
तुम्हे भूले नहीं है
हा वो बात अलग है
तुम्हारा ज़िक्र नहीं करते
हम नहीं चाहते
किसी और को पता चले
किस कदर संभाला है
हमने इस धड़कती हुई चीज को!!

-


Seems Arun Pandey has not written any more Quotes.

Explore More Writers